बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं। वो इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी संपत्ति केवल फिल्मों से कमाये हुए पैसों से नहीं बनी हैं। सलमान एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके बिजनेस और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

बांद्रा में उनके मशहूर घर से लेकर बड़े-बड़े फार्महाउस और दुबई में लग्ज़री प्रॉपर्टीज तक, उनका लाइफस्टाइल भारतीय सिनेमा में उनकी ताकत और रुतबे को दिखाता है। लेकिन सवाल यह है कि सलमान खान की कुल संपत्ति कितनी है और वह असल में कितने अमीर हैं? आइए उनकी कमाई, संपत्तियों और उस साम्राज्य पर एक नज़र डालते हैं जो उनकी दौलत की बुनियाद है।

सलमान खान को बॉलीवुड की सबसे बड़ी और प्रभावशाली शख्सियतों में गिना जाता है। उन्होंने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई। एक उभरते अभिनेता से लेकर सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर उनकी जबरदस्त सफलता की कहानी है। कहा जाता है कि सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखेंगे बेटे सनी और बॉबी देओल

2025 तक सलमान खान की कुल संपत्ति करीब 2,900 करोड़ रुपये (लगभग 350 मिलियन डॉलर) आंकी जाती है। यह बड़ी रकम उनकी हिट फिल्मों, टीवी शोज़, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, बिज़नेस, रियल एस्टेट निवेश और अन्य कमर्शियल कामों से आती है। उनकी शाही और शानदार जीवनशैली भी इसी दौलत की झलक देती है।

सलमान खान की रियल एस्टेट संपत्तियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2,900 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ सलमान खान की प्रॉपर्टी पसंद में भावनाओं, लग्ज़री और समझदारी भरे निवेश का अच्छा मेल देखने को मिलता है। वह आज भी मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मशहूर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जो उनके फैन्स के लिए किसी पहचान से कम नहीं है। इसके अलावा उनके पास मुंबई, पनवेल, गोराई और यहां तक कि दुबई में भी बड़े फार्महाउस, बीच हाउस, लग्ज़री फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं।

कुल मिलाकर सलमान खान की संपत्ति और उनका साम्राज्य उनकी मेहनत, लोकप्रियता और समझदारी भरे निवेश का नतीजा है, जिसने उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर और ताकतवर सितारों में शामिल कर दिया है।सलमान खान के बिज़नेस प्रोजेक्ट्स और निवेश

शानदार प्रॉपर्टी और सफल फिल्मी करियर के अलावा, सलमान खान ने बिज़नेस की दुनिया में भी सोच-समझकर कदम रखे हैं। उन्होंने खुद को सिर्फ एक बॉलीवुड स्टार तक सीमित नहीं रखा, बल्कि एक ऐसा पर्सनल ब्रांड बनाया है जो फिल्मों से कहीं आगे तक फैला हुआ है। उनके बिज़नेस वेंचर्स इस बात का सबूत हैं कि वह कमाई के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वो एक्टिंग करते हुए मरना चाहते थे’, इरफान खान के लिए ‘अंग्रेजी मीडियम’ करना हो गया था बेहद मुश्किल, डिजाइनर ने किया खुलासा

  1. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन और क्लोदिंग ब्रांड

साल 2007 में शुरू किया गया बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन सलमान खान की सबसे चर्चित पहलों में से एक है। इसकी शुरुआत गरीबों की स्वास्थ्य और शिक्षा में मदद करने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में हुई थी। बाद में इससे जुड़ा Being Human Clothing एक मशहूर फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड बन गया। इस ब्रांड से होने वाली कमाई का एक हिस्सा चैरिटी के लिए दिया जाता है। आज बीइंग ह्यूमन भारत समेत कई देशों में मौजूद सबसे सफल सेलेब्रिटी ब्रांड्स में शामिल है।

  1. सलमान खान फिल्म्स (SKF)

सलमान खान ने साल 2014 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (SKF) की शुरुआत की। इस बैनर तले बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, नोटबुक, अंतिम और राधे जैसी फिल्में बन चुकी हैं। यह प्रोडक्शन हाउस न सिर्फ बड़ी कमर्शियल फिल्मों पर काम करता है, बल्कि कम बजट की फिल्मों और नए कलाकारों को भी मौका देता है, जिससे इंडस्ट्री में उन्हें रचनात्मक और आर्थिक मजबूती मिलती है।

  1. बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस ब्रांड

फिटनेस के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए सलमान खान ने Being Strong नाम से फिटनेस इक्विपमेंट ब्रांड शुरू किया। इसका मकसद भारत में अच्छी क्वालिटी के जिम उपकरणों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। यह ब्रांड जिम, फिटनेस सेंटर्स और अन्य संस्थानों को उपकरण उपलब्ध कराता है और सलमान की फिटनेस-फोकस्ड छवि से पूरी तरह मेल खाता है।