Salman Khan Birthday: सलमान खान बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उनके अभिनय के लाखों लोग दीवाने हैं और यही वजह है कि एक्टर के फैंस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद है। ‘दबंग खान’ के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब भी उनकी कोई मूवी रिलीज होती है, तो ब्लॉकबस्टर हो ही जाती है।

सलमान खान के पिता का फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्होंने कभी उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया और खुद के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब 27 दिसम्बर को एक्टर अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 3 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे एक्टर की नेट वर्थ कितनी है और उन्होंने कहां-कहां निवेश किया हुआ है।

OTT Adda: ‘स्क्विड गेम 2’ से पहले ओटीटी पर निपटा लें ये धमाकेदार सीरीज, कहानी देखकर भूल जाएंगे कोरियन शो की स्टोरी

कितनी है सलमान खान की नेट वर्थ

फॉर्बेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ रूपये है। बॉलीवुड पर रूल करने वाला ये ‘टाइगर’ बिजनेस और नेट वर्थ में भी कई लोगों को मात देता है। उन्होंने अपने पैसे को काफी जगह और बहुत सोच-समझकर इन्वेस्ट किया हुआ है। बता दें कि सलमान खान ने फिटनेस से लेकर क्लोथिंग ब्रांड्स तक में निवेश किया हुआ है। साथ ही वह सोशल मीडिया, प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों समेत कई ऐसी चीजें है, जहां से उनकी कमाई होती है।

फिल्मों से कमाते हैं करोड़ों रूपये

सलमान खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रूपये चार्ज करते हैं, इसके अलावा एक्टर टीवी शो ‘बिग बॉस’ को भी होस्ट करते हैं, जहां से उन्हें मोटी कमाई होती है। सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं, जहां से वह कमाई करते हैं। इन सबके अलावा एक्टर का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ‘सलमान खान फिल्म्स’ है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इस प्रोडक्शन हाउस में ‘बजरंगी भाईजान’ से लेकर नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली ‘चिल्लर पार्टी’ तक कई मूवीज बनी हैं।

यहां निवेश करते हैं सलमान

‘टाइगर’ का अपना क्लोदिंग ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ है, जो काफी पॉपुलर भी है। ये ब्रांड चैरिटेबल फाउंडेशन में अपना योगदान देता है, जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि मिडिल ईस्ट और यूरोप तक फैला हुआ है। वहीं, एक्टर ने जिम और फिटनेस इक्विपमेंट ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया है। उन्होंने 2019 में SK-27 Gym नाम की फिटनेस सेंटर की चेन खोली थी। पर्सनल केयर ब्रैंड ‘फ्रेश’ और ट्रेवल कंपनी ‘यात्री’ में भी अभिनेता ने इन्वेस्ट किया हुआ है।

करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक

इन सबके साथ-साथ सलमान खान करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं। ब्रांदा में उनका लग्जरी अपार्टमेंट गैलेक्सी, पनवेल में 150 एकड़ का फैला फार्म हाउस है। इसके अलावा सलमान के पास गोरई में भी एक विला, मलाड, नका वर्ली और कार्टर रोड में भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं। साथ ही उनके पास  दुबई में एक शानदार विला है, जो बुर्ज खलीफा के पास है। सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान के पास अपना प्राइवेट लग्जरी याच भी है, जो उन्होंने 2016 में लिया था। इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये बताई जाती है।

Border 2: शुरू हुई सनी देओल, वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, सामने आया बड़ा अपडेट