Salman Khan Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Video Viral: बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से रिश्तों में दरार को लेकर चर्चा में रहे हैं। मीडिया में खबरें रही थीं कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, इन सब मामले को लेकर ना तो एक्ट्रेस ने और ना ही बच्चन फैमिली की ओर से कोई रिएक्शन सामने आया था। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का सलमान खान के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ‘भाईजान’ उनसे गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।

दरअसल, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इसी दौरान का उनका वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इसमें देख सकते हैं कि तीनों दिग्गज सालों के बाद एक-दूसरे के गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्हें लंबे समय के बाद एक ही फ्रेम और स्टेज पर साथ में स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि इस पार्टी का हिस्सा तीनों स्टार्स के अलावा शाहरुख खान और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स बने थे।

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ऐश्वर्या आ जाती तो और अच्छा होता सलमान भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘सलमान खान को अमित जी और अभिषेक से कभी कोई इश्यू नहीं था। वो उनके लिए हमेशा सहयोगी रहे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐश्वर्या नहीं आई।’ चौथे ने लिखा, ‘अब तो ठीक होगा ही नहीं तलाक जो हो रहा है अभिषेक और ऐश्वर्या का।’ पांचवे ने लिखा, ‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके।’ इसके साथ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐश्वर्या?’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

अभिषेक-ऐश्वर्या की रही तलाक की खबरें

आपको बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर बीते दिनों तलाक की खबरें खूब रही हैं। यहां तक कि खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने बच्चन फैमिली का घर छोड़ दिया है और वो मायके में शिफ्ट हो गई हैं। लेकिन, इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो पति अभिषेक और बच्चन फैमिली के साथ दिखीं। वो बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन में ससुरर अमिताभ बच्चन और अपनी मां वृंदा के साथ दिखी थीं। इसके बाद उनके अलग होने और तलाक की खबरों पर विराम लग गया।