Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2018 से लगातार धमकियों का सिलसिला जारी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। टाइट सिक्योरिटी के बीच रहने वाले सलमान खान को एक बार फिर से धमकी दी गई है। इस बार उन्हें घर में घुसकर मारने और गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन को फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने ये धमकी दी है, जिसकी जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है और मामले को भी दर्ज कर लिया गया है।
‘सिकंदर’ एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी का एक मैसेज मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है। इसमें अभिनेता की कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की बात कही गई है। इसके अलावा वर्ली पुलिस स्टेशन में सलमान को मारने की धमकी का फोन कॉल भी आया था, जिसके बाद मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस धमकी के पीछे किसका हाथ है? ये साफ नहीं हो पाया है। इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिलती रही हैं।
घर पर हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि पिछले साल सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला भी सामने आया था। उस समय बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। बिश्नोई गैंग और सलमान के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। घर पर फायरिंग के बाद एक्टर ने अपनी बालकनी पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगवा लिया था। इस हमले के बाद उनकी सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया था। पर्सनस सिक्योरिटी शेरा के अलावा राज्य सरकार की ओर से सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उन्होंने कड़ी सिक्योरिटी के बीच ही अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग को खत्म किया था।
अजीज दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोया
सलमान खान की धमकियों का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल एक्टर ने इसकी वजह से अपना अजीज दोस्त और एनसीपी नेता खो दिया था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी और कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया था कि जो कोई भी सलमान खान से संबंध रखेगा उसका यही हाल होगा। इसी कड़ी में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग हुई थी।
धमकियों पर क्या बोले थे सलमान खान?
आपको बता दें कि सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने लगातार धमकियों के मिलने पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि ‘भगवान, अल्लाह पर सब है। जितनी उम्र लिखी हुई है उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस यही समस्या हो जाती है।’
क्या है सलमान खान और बिश्वोई गैंग का विवाद?
अब अगर सलमान खान और बिश्नोई गैंग के विवाद के बारे में बात की जाए तो ये मामला सालों पुराना है। फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। इस केस में जोधपुर कोर्ट ने उन्हें सजा भी सुनाई थी लेकिन बाद में वो जेल से रिहा हो गए थे। 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई और भाईजान को जोधपुर की सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। हालांकि, 2 दिन बाद ही सलमान को 50 हजार के मुचलके के साथ जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं, बिश्नोई समाज काला हिरण को पूजता है, जिसकी वजह से पूरा बिश्नोई समाज उनसे खफा है और इस मामले में सलमान की रिहाई के बाद लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री 2018 में ही हुई, जब उसने एक्टर को खुली धमकी दे दी थी। हालांकि, बिश्नोई ने उनके आगे एक विकल्प भी रखा कि अगर सलमान खान उनके मंदिर मुक्तिधाम में आकर हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे तो वो उन्हें छोड़ देगा।
बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो धमकियों के सिलसिले के बीच उनकी हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज किया गया है। इसके जरिए वो पहली बार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है। पॉजिटिव रिव्यू और अच्छी माउथ पब्लिसिटी के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो इसकी भारत में टोटल कमाई 109.04 करोड़ तक हो गई है। ये आंकड़े 15 दिन के हैं। 15वें दिन फिल्म की कमाई लाख में पहुंच गई है। सलमान के स्टारडम के आगे ये आंकड़े कुछ भी नहीं हैं।
‘टाइगर’ वाले अवतार से कब बाहर निकलेंगे सलमान खान, ‘सिकंदर’ को लेकर उम्मीदें इतनी कम क्यों?