बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कौन नहीं जानता। आज सलमान खान की फिल्में उनके नाम से ही करोड़ों कमा लेती है। लेकिन कभी ऐसा दौर भी था जब उनकी पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्हें तीन साल तक काम ही नहीं मिला। दबंग खान को भी काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा है। सलमान खान ने एक बार बताया था कि उनकी पहली कमाई महज 75 रुपये थी। अब हाल ही में आईफा अवार्ड्स 2022 में सलमान खान अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक नजर आए।
सलमान के पीछे कौन: दरअसल आईफा अवार्ड्स के दौरान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने दर्शकों में बैठे मशहूर हस्तियों से एक सवाल पूछा, ‘‘सलमान के पीछे कौन है?’’इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं, मेरे पीछे एक आदमी है और उसका नाम है शाहरुख खान। अरे कब से मेरे पीछे है कम से…सलमान ने शाहरुख की आने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, हमारा ‘पठान’ और ‘हमारा जवान’ तैयार है। बता दे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
जब सलमान के पास नहीं थे पैसे: सलमान खान ने अपने शुरूआती दिनों का भी एक किस्सा शेयर किया। जब वह खुद को स्टार नहीं मानते थे। एक्टर ने बताया कि मेरे पास पैसे नहीं थे, अभिनेता सुनील शेट्टी का ‘मिसचीफ’ नाम से शोरूम था। मै स्टोन वॉश जीन्स, बूसटर और पर्स देख रहा था। मुझे पता था मैं यह नहीं खरीद सकता क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे। लेकिन सुनील ने मेरी आंखें देखीं और मुझे करने का फैसला लिया जो भी मैं चाहता था। यह बात बताते हुए सलमान खान भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
बोनी कपूर का किया शुक्रिया: इसी के साथ सलमान खान ने नम आंखों से प्रोड्यूसर बोनी कपूर को भी गले लगाया। उन्होंने बताया कि बोनी ने पूरी जिंदगी मेरी मदद की है। जब मेरा करियर कठिन दौर से गुजर रहा था तब बोनी जी ने मुझे फिल्म वॉन्टेड में काम करने का मौका दिया। जिससे मैं अपनी बॉलीवुड में वापसी कर पाया। इसी दौरान सलमान ने मजाक में कहा इसके बाद बोनी जी ने मुझे नो एंट्री दी जिसके कारण अनिल कपूर वापसी कर सके।
देवता समान आदमी ने की मदद: दबंग खान ने रमेश तौरानी का भी शुक्रिया किया। सलमान ने कहा कि ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता के बाद 6 महीने तक कोई फिल्म नहीं थी। फिर मेरे जीवन में भगवान समान एक आदमी आया, रमेश तौरानी। उस वक्त मेरे पिता ने एक मैगजीन को मेरे पास फिल्म होने की गलत खबर दी थी। रमेश तौरानी, सिप्पी के ऑफिस गए और 5 लाख रुपये दिए और इस तरह मुझे फिल्म ‘पत्थर के फूल’ मिली।
सलमान वर्कफ्रंट: वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही कटरीना कैफ के साथ टाइगर-3 में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इनके अलावा वह नो एंट्री-2 और किक-2 को लेकर भी बिजी हैं।