सलमान खान के पिता सलीम खान ने बॉलीवुड के फेमस और सीनियर स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने गुजरे जमाने में जावेद अख्तर के साथ मिलकर इंडियन सिनेमा को कई कल्ट और यादगार क्लासिक फिल्में दी। इसमें ‘शोले’, ‘दीवार’ और ‘जंजीर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल रहे हैं लेकिन, जब बात पर्सनल लाइफ की आती है तो वह कम ही बात करते हैं। वह जब भी घर परिवार के बारे में बात करते हैं तो दिलचस्प किस्से शेयर कर ही देते हैं, जिसे सुनने का आनंद ही कुछ और होता है। ऐसे में अब उन्होंने घर में गणपति बप्पा का स्थापना और घर में बीफ यानी कि गोमांस ना खाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसकी खास वजह भी बताई है।
दरअसल, सलीम खान ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल से बात की है। इस दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने मुसलमान होने के बाद भी इंदौर के दिनों से लेकर आज तक गोमांस नहीं खाया है। इस बातचीत में राइटर ने बताया कि ज्यादातर मुसलमान बीफ खाते हैं क्योंकि ये सबसे सस्ता मांस होता है। उन्होंने कहा कि कुछ पालतू कुत्तों को भी खिलाने के लिए इसे खरीदते हैं।
सलीम खान ने आगे परिवार में गोमांस ना खाने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में साफ कहा गया है कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और यह एक मुफीद (फायदेमंद) चीज है। सलीम ने बताया कि शिक्षाओं में बताया गया है कि गायों को नहीं मारना चाहिए और गोमांस हराम है। सलमान खान के पिता कहते हैं कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी बातों को अपनाया है। जैसे कि केवल हलाल मांस खाया जाना यहूदियों से लिया गया था।
गणपति बप्पा की स्थापना पर क्या बोले सलीम खान?
इसके साथ ही सलीम खान ने इसी इंटरव्यू में गणपति बप्पा की स्थापना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने ये माना है कि हर धर्म अच्छा है। सलमान खान के पिता ने बताया कि उनके धर्म के जैसे ही दूसरे भी सर्वशक्तिमान शक्ति में विश्वास करते हैं। बप्पा की स्थापना और सलमा खान उर्फ सुशीला के साथ अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदुओं के बीच बिताई है। यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हिंदूओं के त्योहार मनाते थे। क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक सभी हिंदू थे। सलीम ने क्लीयर किया ऐसा नहीं है कि उन्होंने घर में गणपति की स्थापना शुरू की।
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने खुद को बताया दूसरे स्टार किड्स से अलग, बोले- मैंने दर्जनों ऑडिशन दिए