बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने के लिए तैयार है, तो वहीं एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

इसके बार एक्टर को धमकी भरा ईमेल मिला था। वहीं सलमान को लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को उनकी सुरक्षा को लेकर टेंशन में डाल दिया है। सलमान खान के पिता सलीम खान की रातों की नींद उड़ गई है। सलमान खान को धमकियां मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ाते हुए एक अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। इसमें दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और 8-10 कॉन्स्टेबल 24 घंटे तैनात रहेंगे।

धमकी मिलने के बाद परेशान हुए सलीम खान

सलमान खान के करीबी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान इन सभी बतों पर नॉर्मल रिएक्ट कर रहे हैं। या फिर हो सकता है कि वह ऐसा महज बर्ताव कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार वाले परेशान न हों। पूरा परिवार इस धमकी से डरा हुआ है, लेकिन कोई भी अपना डर किसी के सामने दिखा नहीं रहा है। वहीं एक्टर के पिता सलीम खान बहुत शांत रहते हैं, लेकिन उनका परिवार जानता है कि वो इन दिनों रात में ढंग से सो नहीं पा रहे हैं।

पुलिस से मिली सुरक्षा से खुश नहीं हैं एक्टर

सलमान खान के करीबी ने आगे कहा कि धमकी मिलने के बाद सलमान खान के घर की बढ़ी सुरक्षा के खिलाफ थे। उनका कहना है कि जो जब होना होगा वो होगा ही। जितना ज्यादा वह इस पर ध्यान देंगे, उतना ही यह चीज ध्यान खींचेगी और धमकी देने वाले को लगेगा कि वह इसमें सफल हो रहा है, जैसा कि वह चाहता है। हालांकि धमकी मिलने के बाद परिवार के दवाब में आ कर सलमान खान ने फिलहाल फिल्म किसी का भाई किसी की जान के पोस्ट प्रोडक्शन के काम को छोड़कर अपने सभी प्लान कैंसल कर दिए हैं। शूटिंग और प्रमोशन को भी रोक दिया है।