Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान की कितनी ही फिल्में हैं जो सुपरहिट रही हैं, खास बात ये है कि अपनी फिल्मों में अपनी हिरोइंस के साथ किसिंग सीन न होने पर भी भाईजान सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती है। सलमान खान ने अपने करियर में किसी फिल्म में एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन नहीं दिए हैं। इसके पीछे उनकी अपनी सोच भी है और वहीं एक किस्सा भी, जिसके बाद से सलमान खान ने इसे अपनी लाइफ में उतार लिया था कि वह किसी हिरोइन को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे।
बात तब की है जब फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस भाग्यश्री थीं। भाग्यश्री उस वक्त नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं। बतौर लीड एक्ट्रेस ये भाग्यश्री की पहली फिल्म थी, जिसमें सलमान उनके हीरो थे। सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को इस फिल्म में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। इसलिए सेट पर एक फोटोग्राफर ने दोनों एक्टर्स के बीच की कैमेस्ट्री को औऱ निखारना चाहा। इसके लिए कहा गया कि दोनों किसिंग सीन करें।
इसके लिए फोटोग्राफर सलमान खान के पास गए और कहा कि उन्हें भाग्यश्री को बिना बताए किस करना है ताकि वह कैमरा में कैप्चर हो जाए और वह एक दम नेचुरल सीन को कैद कर सकें। लेकिन सलमान खान इसके लिए राजी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई सीन आपको कराना है तो आप पहले भाग्यश्री से पूछिए। भाग्यश्री ने खुद इस किस्से को बयां किया था। Deccan Chronicle को बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- सलमान के इस रवैये ने उन्हें काफी सेफ फील कराया था, जबकि वह इंडस्ट्री में उस वक्त बिलकुल नई थीं।
1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में एक किसिंग सीन जरूर था, जो कि सलमान और भाग्यश्री के बीच फिल्माया गया था। लेकिन ये सीन भी शीशे को सलमान और भाग्यश्री के बीच रख कर फिल्माया गया था। हालांकि बाद में इस फिल्म का ये सीन बॉलीवुड फिल्मों के बेस्ट सीन्स में से एक बन गया था।

