राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लगभग 15 दिन हो चुके हैं, मगर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी सहित उनका परिवार अभी भी सदमे में हैं। वहीं बाबा सिद्दीकी की मौत से सबसे ज्यादा प्रभावित कोई बॉलीवुड सेलिब्रेटी है तो वो हैं सलमान खान। एक्टर सलमान खान, राजनेता बाबा सिद्दीकी के काफी करीब थे और उनके निधन से उन्हें गहरा धक्का लगा है। सलमान खान को जैसे ही पता लगा था कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई है वो तुरंत अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मना करने के बावजूद वो अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

सलमान के दुख को और गहरा करने वाली बात यह है कि कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने बॉलीवुड स्टार के साथ उनके संबंधों के कारण सिद्दीकी को निशाना बनाया। हाल ही में, जीशान ने खुद बताया कि उनके पिता की हत्या ने सलमान को कितना प्रभावित किया है। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार उस दिन से बहुत ज्यादा परेशान हैं जिस दिन उनके पिता की हत्या हुई। 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट में तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान कहा “इस घटना के बाद सलमान भाई बहुत दुखी हैं। पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे। पिताजी की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है। वह हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं और रात में मुझसे बात करते हैं कि मैं सो नहीं पा रहा हूँ। उनका समर्थन हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा।”

सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में सलमान के घर पर गोलीबारी करने के छह महीने बाद हुई। भव्य इफ्तार पार्टियों की मेजबानी करने के लिए प्रसिद्ध सिद्दीकी ने 2013 में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सुलह कराई थी। यहां पढ़ें सलमान खान ने बताया है कि उनकी फिल्म करण अर्जुन दोबारा इस दिन थियेटर्स में आने वाली है।

यहां देखें सलमान खान से जुड़ा वीडियो