Salman Khan Death Threat News Update: बीते दिन ही सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली। ट्रैफिक पुलिस के विभाग को व्हाट्सअप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें एक्टर की कार को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा वर्ली पुलिस स्टेशन पर एक कॉल भी गया था। इस फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी, जिसमें उन्हें बड़ा सफलता महज 24 घंटे के अंदर लगी है। इस धमकी के केस में 26 साल के एक लड़के को गुजरात के वडोदरा से पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सलमान खान को धमकी देने के मामले में गुजरात के वडोदरा से जिस 26 साल के लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसे लेकर बताया जा रहा है कि वो दिमागी रूप से ठीक नहीं है। वो दिमागी रूप से कमजोर है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध से मुंबई पुलिस जल्द ही पूछताछ करने वाली है। शख्स को जांच के लिए नोटिस भेजा गया है। उसे 2-3 दिनों के अंदर वर्ली पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

26 साल के इस शख्स को लेकर परिवार वालों का दावा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

धमकी के बाद सलमान ने शेयर की पोस्ट

हालांकि, सलमान खान ने धमकी के बाद अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की, जिसे धमकी देने वाले शख्स को उनका जवाब माना जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी फिटनेस फ्लॉट किया है और दमदार बॉडी दिखाई है। वो जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है। साथ ही एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है और उस एरिया में गश्त भी तेज कर दी है। वहीं, एक्टर ने अपनी बालकनी पर बुलेट प्रूफ ग्लास भी लगवा दिए हैं।

बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। इसे ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं।

सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, घर में घुसकर मारने की भी कही बात