Dabangg 3, Sonakshi Sinha:  सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म Dabangg 3 का ट्रेलर लॉन्च किया और आते ही ट्रेलर हिट हो गया। फिल्म के ट्रेलर में फैंस ने सलमान खान, महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर को खूब पसंद किया। तो वहीं सोनाक्षी को भी ट्रेलर में काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन सोनाक्षी की इस बीच टांग भी खूब खींची जा रही है।

सलमान खान ट्रेलर में एक डायलॉग बोलते दिखते हैं- ‘मारेंगे भी हम और बचाएंगे भी हम’ -यह डायलॉग सोनाक्षी सिन्हा के संदर्भ में इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर हैशटैग दबंग के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स सलमान को भी नहीं छोड़ रहे और खूब मजे ले रहे हैं।

बुधवार को ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर मीम्स का दौर चल पड़ा। सोनाक्षी का इस बीच जमकर मजाक उड़ाया गया। साथ ही केबीसी 11 में रामायण के सवाल को लेकर सोनाक्षी को लेकर खूब मजे लिए गए। ट्रेलर के एक सीन में सोनाक्षी और सलमान खान साथ में दिखाई देते हैं। सलमान खान ट्रेलर में अपने दुश्मन के बारे में सोच रहे होते हैं तो वहीं फिल्म से चुलबुल की पत्नी बनीं सोनाक्षी भी परेशान दिखाई देती हैं। इस सीन का शॉट निकाल कर एक यूजर ने कहा- ‘सोनाक्षी अभी भी सोच रही हैं कि संजीवनी बूटी किसके लिए थी।’

एक यूजर ट्विटर पर मजे लेते हुए कहता- ‘जब आपका प्रोफेसर मुश्किल पेपर सेट करता है लेकिन इंटरनल एक्जाम में अच्छे माक्स देता है।’ ये यूजर ने सलमान के एक डायलॉग पर मस्ती लेते हुए कहा- ‘मारूंगा भी और बचाऊंगा भी।’

‘जब मम्मी आपको पीटती है फिर पापा पीटते हैं तो बचाती भी है।’ सलमान के डायलॉग पर मजे ले रहे फैंस। तो एक बोलता- ‘न्यूटन और इस्टेन से लेकर सलमान तक’।

काला हिरन मामले को लेकर भी कुछ यूजर्स सलमान खान की टांग खींचते दिखे। एक ने लिखा- ‘काला हिरन मारने के बाद- घंटा कुछ न कर पाएगी।’ देखें किस किस तरह से मजे ले रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स। बता दें, इस फिल्म से पहले दबंग सीरीज की दो इंस्टल्मेंट्स आ चुकी हैं। अब ये तीसरी इंस्टॉलमेंट है जिसका सलमान फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।