Saanvi On Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं और किच्चा सुदीप का नाम साउथ के सुपरस्टार में लिया जाता है। इन दोनों ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग 3’ में साथ काम किया था। फिल्म में सुदीप ने विलेन का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया। अब एक्टर की बेटी ने एक इंटरव्यू में भाईजान को लेकर बात की है।

दरअसल, किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी ने फिल्म के निर्माण के दौरान सलमान के साथ बिताए समय को याद किया। सान्वी ने बताया कि वह उस समय 14 साल की थी और पूरी तरह से सलमान की दीवानी थी। साथ ही एक्टर की बेटी ने यह भी कहा कि सलमान को गलत समझा जाता है, लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं। चलिए जानते हैं कि सान्वी ने और क्या-क्या कहा है।

TV Adda: ‘उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया’, होली पार्टी में हुई टीवी एक्ट्रेस संग छेड़छाड़, को-स्टार बोला- देखता हूं तुझे कौन मुझसे बचाता है

किच्चा ने दिया था बेटी को सरप्राइज

जिनल मोदी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए 21 साल की सान्वी ने उस समय की अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा, “जब पापा ‘दबंग 3’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह मेरी लाइफ का सबसे मजेदार पल था। एक्टर की बेटी ने बताया कि बचपन में उन्होंने सलमान के लिए एक ब्रेसलेट बनाया था और उन्होंने इसे बिग बॉस में भी पहना था, इसलिए जब वह ‘दबंग 3’ के दौरान उनसे मिलीं, तो उन्हें उनकी याद आ गई।”

इसके आगे सान्वी ने शेयर किया कि शूटिंग के बाद, उनके पिता उन्हें मुंबई ले गए और वे सलमान के घर डिनर पर गए, जो सान्वी के लिए एक सरप्राइज था। मैंने उन्हें देखा और मैं सोच रही थी कि हे भगवान, यह सलमान सर है। उस दिन उन्होंने मुझे बहुत लाड़-प्यार किया। यहां तक कि उन्होंने मुझे गाने के लिए भी कहा। फिर मैंने उनके लिए गाया। उन्होंने सुबह 3 बजे अपने म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और कहा कि मैं इस लड़की को भेज रहा हूं।

मैं चाहता हूं कि तुम इसे रिकॉर्ड करो, उसकी आवाज रखो, अगर हमें किसी काम के लिए उसकी जरूरत पड़े। फिर मैं अगले दिन वहां चली गई। उसके बाद उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर वापस बुलाया। उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि मेरे माता-पिता आस-पास हैं या नहीं। सुबह से रात तक मैं उनके साथ ही रहती। उन्होंने मुझे जाने से भी मना कर दिया।

साथ ले जाते थे जिम

स्टारकिड ने आगे शेयर किया कि वह मुझे अपने साथ जिम ले जाते थे। हम स्विमिंग करने जाते थे और मुझे कार-बाइक बहुत पसंद हैं, इसलिए वह मुझे एक बहुत ही शानदार दिखने वाली कार में ले गए, जो मॉन्स्टर ट्रक की तरह थी। वह मुझे जंगल में घुमाते थे, यह बहुत मजेदार था। उनके फार्महाउस पर बिताए गए वे तीन दिन मेरी लाइफ के सबसे यादगार पल थे। 

‘ठेला पर आप ही बिकोगे तो मॉल में कौन खरीदेगा’, Ex के लिए बोले खेसारी लाल, ‘काजल से मेरी शादी हो जाती तो…’