भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की सलमान खान द्वारा तरफदारी किये जाने के बाद बॉलीवुड सितारे की जन्मस्थली में उनके खिलाफ विरोध की आवाजें तेज हो रही हैं। बजरंग दल की विद्यार्थी इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के राजबाड़ा चौराहे पर सलमान का पुतला फूंका और पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उनके बयान की तीखी भर्त्सना की। बजरंग दल के संभागीय संयोजक सचिन बघेल ने कहा, ‘सलमान अपने भारतीय प्रशंसकों की बदौलत फिल्मी दुनिया में ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्हें पाकिस्तान कलाकारों के समर्थन में दिया बयान फौरन वापस लेना चाहिये।’

बघेल ने कहा, ‘अगर सलमान अपना विवादास्पद बयान वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें अपनी आगामी फिल्में भारत के बजाय पाकिस्तान में रिलीज करानी चाहिये।’ इस बीच, भाजपा ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में सलमान के बयान पर असहमति जतायी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और नजदीक महू क्षेत्र के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कल शाम संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सलमान के संबंधित बयान पर अपनी असहमति प्रकट करता हूं। हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले मुल्क पाकिस्तान के कलाकार हमारे देश में आयें और पाक समर्थित आतंकवादियों का विरोध किये बगैर पैसा कमाकर पाकिस्तान लौट जायें।’

उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान के कलाकार पाक समर्थित आतंकवादियों का विरोध करते हैं, तो हम इन फनकारों का भारत में स्वागत करेंगे। अगर पाकिस्तान कलाकार ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें भारत में घुसने नहीं दिया जाना चाहिये।’ सलमान ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान के कलाकारों से ‘आतंकवादियों जैसा बर्ताव’ नहीं किया जाना चाहिये और कला एवं आतंकवाद का घालमेल नहीं होना चाहिये। गौरतलब है कि सलमान का जन्म इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।