बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) कोई भी फिल्म लेकर आ रहे हैं तो उसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। दर्शकों को सलमान के उस कमबैक का बेसब्री से इंतजार है, जो लोगों ने ‘वॉन्टेड’ और ‘टाइगर’ में देखा था। इन दिनों सलमान स्क्रीन पर दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं। फिर चाहे वो एक्शन अंदाज में आ रहे हों या फिर बिना एक्शन फिल्म के।
इन दिनों एक्टर अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके दो टीजर जारी किए जा चुके हैं लेकिन, इससे भाईजान अपना बज़ नहीं बना पाए बल्कि लोगों ने अपना माथा पीट लिया। इसमें सलमान का वही एक अंदाज देखने के लिए मिला था, जो बाकी की फिल्मों में मिलता रहा है। ऐसे में चलिए कुछ प्वॉइंट्स में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर सलमान से उम्मीदें कम क्यों होती जा रही हैं।
‘सिकंदर’ का नहीं बज़
सलमान खान को साल 2023 में फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही। उनकी ये फिल्म भी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में ‘सिकंदर’ से सभी को काफी उम्मीदे थीं कि सलमान का इस बार हो सकता है कि वो जबरदस्त वाला कमबैक हो जाए जैसे शाहरुख खान ने किया था। लेकिन, ‘सिकंदर’ को मिले लोगों से रिव्यू के बाद अब उन उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर लोगों में पॉजिटिव जोश नहीं देखने के लिए मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इसके टीजर की लोगों ने खूब आलोचना की थी। इसमें लार्जर देन एक्शन , सलमान का टिपिकल अंदाज देखने के लिए मिला। फिल्म के टीजर के हिसाब से तगड़े या सीटियां बजाने वाले डायलॉग तक नहीं है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा सके। जबकि, दर्शक आज कुछ नया तलाश रहा है। ऐसे में रिपिटेड चीजें फिल्म में देखना लोगों को पसंद नहीं आ रहा। कोरोना के बाद से फिल्मों को लेकर लोगों की सोच में काफी बदलाव हुआ, जिसने इस सिनेरियो को समझा वो स्क्रीन पर अच्छा कर रहा है, जो नहीं समझ पाया वो हिट के लिए तरस रहा है। कुछ ऐसा ही हाल सलमान का नजर आ रहा है।
सलमान खान को लार्जर देन लाइफ दिखाना
सलमान खान का करियर ट्रैक पर नहीं लौटने का एक कारण ये भी है कि फिल्म की कहानी को दिखाने से ज्यादा सलमान पर फोकस किया जाता है। लार्जर देन लाइफ उनको फिल्मों में दिखाया जाता है। उनकी कोई भी टिपिकल पिक्चर उठाकर देख लीजिए, अकेले 10-20 लोगों को पीट देना, हवा में स्टंटबाजी करते रहना, जबरदस्ती वाले स्लोमो, सबकुछ अब बासी सा लगने लगा है।
इसके ऊपर फिल्म में क्योंकि सलमान खान को कास्ट किया जाता है तो मेकर्स भी पूरी स्टोरी को उन्हीं के इर्द-गिर्द रखते हैं। पूरे स्क्रीन पर सबसे ज्यादा वही नजर आते हैं। कोविड 19 के बाद से कहानी को दिखाने का तरीका काफी बदल गया है, जो कि साउथ सिनेमा से सीखने की जरूरत है। इस समय हीरो से ज्यादा कहानी मायने रखती है। बात चाहे कांतारा की हो, पुष्पा की हो या फिर सुपरस्टार यश की KGF, एक्शन तो वहां भी दिखा, लेकिन दर्शकों को कहानी में भी एक नयापन महसूस हुआ, उन्हें बड़े पर्दे पर बड़ा वाला मजा मिला।
लेकिन दूसरी तरफ सलमान की फिल्मों में क्या देखने के लिए मिल रहा है, वही पुराना एक्शन, वही पुराने डायलॉग्स। सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो ‘टाइगर’ मोड से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं। या तो बड़े पर्दे पर सलमान आपको मारधाड़ करते दिख जाएंगे या फिर आंखों में आंसू लेकर कोई इमोशनल सीन करते हुए, लेकिन बीच का बैलेंस कई नदारद सा चल रहा है, कुछ सालों से उनका तालमेल बनता नहीं दिख रहा। इसी वजह से उनकी सोलो हिट कई सालों से नहीं आ पा रही है।
सलमान खान टाइप कास्ट होते जा रहे हैं
वहीं, सलमान खान टाइप कास्ट भी होते जा रहे हैं। उनकी फिल्मों में ज्यादातर उनका एक्शन अवतार ऐसा होता है, जिसे आप देख चुके होते हैं। उनकी फिल्मों में स्पाई वाला एंगल बरकरार है। ‘भाईजान’ की हर मूवीज में कॉमन देखने के मिल जाएगा कि उनका लुक हर फिल्म से मिलता जुलता होगा। अगर वो रोमांटिक फिल्म कर रहे हैं तो इसमें गर्लफ्रेंड के पीछे हीरोगिरी दिखाएंगे या फिर स्पाई बनकर देश के लिए लड़ते दिखेंगे। कहानी-किरदार सब एक जैसा लगता है, फिर चाहे उनकी पिछली रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ देख लें या फिर ‘टाइगर 3’। सही मायने में डायरेक्टर्स सलमान खान को दिखा नहीं पा रहे हैं। साथ ही ये भी कह सकते हैं कि वो एक ही किरदार में टाइप कास्ट होते जा रहे हैं। क्योंकि उनकी फिल्म में कुछ चीजें फिक्स हैं, जैसे सलमान हैं तो शर्ट खुलेगी, वो 10-12 लोगों को मारेंगे। लुक एक सा होगा। एक्शन करने का तरीका भी वही।
क्या कहता है सलमान खान का 5 सालों का बॉक्स ऑफिस?
अगर आप सलमान खान की पिछले 5 सालों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखेंगे तो इसमें अधिकतर फिल्में सेमी हिट या फिर फ्लॉप दिखेंगी। कोविड 19 के बाद से एक्टर स्क्रीन पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। ‘ट्यूबलाइट’ के बाद से उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा था। ‘टाइगर जिंदा है’ में ये ग्राफ एक बार उठा लेकिन, फिर लगातार गिरता चला गया। सलमान ने 2018 में ‘रेस 3’ (एवरेज), 2019 में ‘भारत’ (सेमी हिट), ‘दबंग 3’ (सेमी हिट), 2021 में ‘अंतिम’ (फ्लॉप) और ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (फ्लॉप- ओटीटी रिलीज), 2023 में ‘किसा का भाई किसी की जान’ (फ्लॉप) और ‘टाइगर 3’ (सेमीहिट) जैसी फिल्मों में काम किया। यानी कि ये वो वाले सलमान नहीं है जिन्होंने एक समय लगातार 10 हिट फिल्में देकर एक रिकॉर्ड बना डाला था, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी पिक्चर देने का एक अलग ही ट्रेंड शुरू कर दिया था।
शाहरुख खान ने समझा दर्शकों को मिजाज और किया शानदार कमबैक
वहीं, अगर आप देखेंगे तो शाहरुख खान ने भी पहले कुछ ऐसी ही गलतियां की। वो फिल्म में कहानी से ज्यादा खुद को दिखाते थे। स्क्रीन पर उनके इर्द-गिर्द ही कहानी घूमती थी। शाहरुख लगातार फिल्में कर रहे थे और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद 2015 से उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा, जिसका सिलसिला 2018 तक चला। इस बीच वो ‘दिलवाले’ (सेमी हिट), ‘डियर जिंदगी’ (हिट), ‘फैन’ (फ्लॉप), ‘रईस’ (सेमी हिट), ‘जब हैरी मेट सेजल’ (फ्लॉप) और ‘जीरो’ (फ्लॉप) रिलीज हुई। इन 3 सालों में उनकी 1 हिट रही बाकी सब फ्लॉप या सेमी हिट। इन फिल्मों में के बाद एक्टर ने लंबा ब्रेक लिया और दर्शकों मिजाज को समझा कि आखिर लोग किस शाहरुख खान को देखना चाहते हैं। किंग खान अपनी एक्टिंग को रिपीट कर रहे थे। उन्होंने फिर कहानी पर काम किया और एक साल में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्में दी। इन फिल्मों में शाहरुख ने सिर्फ कहानी पर नहीं बल्कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर भी काम किया। उनकी फिल्मों में एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिला, इमोशन की भरमार दिखी, सीटी मारने वाले डायलॉग्स लगातार सुनने को मिलते रहे और रोमांस किंग तो पहले तीन दशक से चल ही रहे हैं।
साउथ का रीमेक बंद, सलमान खान का करियर खत्म की कगार पर!
कोविड-19 के बाद से सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों का क्रेज दर्शकों में काफी बढ़ा है। उनका कहानी कहने का स्टाइल और एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आता रहा है। इस महामारी के बाद से बॉलीवुड को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसका असर सलमान के करियर पर भी देखने के लिए मिला। सलमान के डूबते करियर की नैया साउथ का हिंदी रीमेक ही बचा पाया है। ‘भाईजान’ जब अपने करियर के डाउनफॉल पर थे तो उन्होंने साउथ की रीमेक ‘वॉन्टेड’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों में काम कर जबरदस्त कमबैक किया लेकिन, आज ये फॉर्मूला भी फ्लॉप हो चुका है। अगर आपके पास कहानी है और उसमें दम है, साथ ही स्क्रीन पर इसे दिखाने का तरीका, तब ही बात बनेगी वरना तो दर्शक अब काफी होशियार हो चुके हैं, उन्हें बासी कहानी परोसकर खुश नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर सलमान कुछ नए फॉर्मूले पर काम करते हैं, साथ ही ‘टाइगर’ वाले अंदाज से बाहर आते हैं तो उनका करियर चल सकता है।
CineGram: जब एआर रहमान को सलमान खान ने बताया था ‘एवरेज’, मिला था करारा जवाब, सिंगर बोले: पहले वो…