सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से जान से मारने की धमकियां दे रहा है। साल 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार कहा था कि वो एक्टर को जान से मार देगा। उसके इस बयान ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। इसके बाद धमकियों का सिलसिला जारी रहा। पिछले साल एक्टर के घर पर फायरिंग तक करवाई गई। 1998 में काला हिरण शिकार के मामले को लेकर बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा है। सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ाया गया फिर लोगों में डर का माहौल तब और बढ़ गया जब ‘भाईजान’ के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी को और बढ़ाया गया। उन्होंने सिक्योरिटी के बीच ही फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग की। ऐसे में अब ‘सिकंदर’ के रिलीज से पहले एक्टर ने इन धमकियों पर बात की है। उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, बीते दिनों ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें फिल्म की पूरी टीम और रश्मिका मंदाना भी पहुंची थीं। इस दौरान बातचीत में सलमान ने बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी। इस इवेंट में एक्टर से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा था कि भगवान और अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। सलमान आगे सिक्योरिटी को लेकर बताते हैं कि कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है कि बड़ी समस्या हो जाती है।
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिलने के बाद Y प्लस सिक्योरिटी मिली। इसे लेकर एक्टर ने कहा कि जब वो प्रेस के साथ होते हैं तो उन्हें चिंता नहीं होती। लेकिन, प्रेस के बिना होती है। सलमान बताते हैं कि अभी घर से शूट और शूट से घर चल रहा है। इसके अलावा कुछ भी नहीं।
सालों पुरानी है बिश्नोई गैंग की सलमान से दुश्मनी
बहरहाल, अगर सलमान खान और बिश्नोई गैंग की दुश्मनी की बात की जाए तो ये सालों पुरानी है। साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के दौरान एक मामला सामने आया था कि काला हिरण का शिकार हुआ है, जिसे बिश्नोई गैंग पूजता है। इस शिकार के लिए सलमान खान को दोषी ठहराया गया था। हालांकि, इस बात से खुद सलमान और उनके पिता ने इनकार किया। मामले में सलमान को 2006 में सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी। वहीं, जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी लेकिन, 7 अप्रैल, 2018 को एक्टर को 50 हजार रुपए पर जमानत मिल गई। जबकि, राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को काला हिरण केस में साल 2016 में ही बरी कर दिया था। अब इस काला हिरण केस की वजह से बिश्नोई गैंग सलमान से नाराज है और उनकी जान के पीछे पड़ा है। बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर राजस्थान के मंदिर में आकर सलमान माफी मांग लेंगे तो वो उन्हें छोड़ देंगे।
कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
इसके साथ ही अगर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज की बात की जाए तो ये ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए रश्मिका मंदाना और उनकी जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। फैंस 31 साल एज गैप वाली इस जोड़ी को स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।