बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक्टर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स के बीच उम्र का लंबा गैप है। फिल्म में जब रश्मिका की कास्टिंग के बारे में फैंस को पता चला था तो एक तबके ने इस पर नाराजगी जताई थी। ऐसे में अब एक्टर ने इस एज गैप को लेकर बात की है और कहा कि जब हीरोइन को इससे कोई समस्या नहीं है तो लोगों को क्यों हो रही है।
दरअसल, बीते दिन ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की थी। इसके ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी सलमान के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आई थीं। इस दौरान एक्टर ने रश्मिका के साथ एज गैपिंग पर रिएक्शन दिया और उनकी तारीफ की कि उन्होंने बीमारी की हालत में भी फिल्म की शूटिंग को कैंसिल नहीं किया था।
31 साल के अंतर पर क्या बोले सलमान खान?
‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान से रश्मिका मंदाना के साथ उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया था तो इस पर उन्होंने कहा था, ‘फिर वो बोलते हैं 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझमें। जब हीरोइन को समस्या नहीं है, हीरोइन के पिता को समस्या नहीं है तो तुमको क्या प्रॉब्लम है? कल जब इनकी शादी हो जाएगी। बच्चे हो जाएंगे तो उनके साथ भी काम करेंगे। पति की इजाजत तो मिल ही जाएगी ना?’
रश्मिका ने बीमारी में भी जारी रखा शूट
इतना ही नहीं, सलमान खान ने रश्मिका मंदाना की मेहनत की तारीफ भी की। वो बताते हैं कि एक्ट्रेस ने बीमारी में भी शूट को कैंसिल नहीं किया था। सलमान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बताया कि रश्मिका ने अपना बेस्ट दिया है। उस सयम वो ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग कर रही थीं और शाम 7 बजे वहां पर शूटिंग खत्म होती थी। इसके बाद वो रात 9 बजे से ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए टीम के साथ जुड़ जाती थीं। सलमान बताते हैं कि रश्मिका 6.30 बजे तक तक उनके साथ शूट करती थीं और फिर से ‘पुष्पा 2’ के सेट पर वापस चली जाती थीं। उस समय उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। पैर में चोट लगी थी। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने शूटिंग को कैंसिल नहीं किया। उन्होंने इसे जारी रखा। सलमान कहते हैं कि रश्मिका उनको उनकी जवानी के दिनों को याद दिलाती हैं।
बहरहाल, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाली है।