बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में भाई अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के प्रीमियर पर पहुंचे थे। रवीना टंडन के लीड रोल वाली यह फिल्म 29 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं। एक तरह से यह सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म भी है, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई है।
सतीश कौशिक ने ‘पटना शुक्ला’ को अपनी मौत से कुछ समय पहले शूट किया था। लेकिन अफसोस कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। सलमान खान और सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। वहीं जब स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान से सतीश कौशिक के बारे में पूछा गया तो वह इमोशनल हो गए। एक्टर ने सतीश कौशिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके बहुत करीब थे।
सतीश कौशिक को याद पर भावुक हुए सलमान खान
फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सलमान खान सतीश कौशिक को याद करते हुए बोले कि “सतीश जी हमारे बड़े ही करीब थे। सबसे बड़ी यह बात है कि उन्होंने अपना हर प्रोजेक्ट अपने निधन से पहले ही पूरा कर लिया था। वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी थे। उसमें भी अपना काम पूरा कर लिया।”
सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा सतीश कौशिक सलमान के साथ ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ और भारत समेत और भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं सतीश कौशिक ने सलमान को फिल्म ‘तेरे नाम’ में डायरेक्ट किया था।
सतीश कौशिक का 2023 में निधन
बता दें कि सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च 2023 को हो गया था। सतीश कौशिक की मौत के बाद उनकी फिल्म ‘कागज 2’ रिलीज हुई, जिसे खूब पसंद किया गया था। अब एक्टर पटना शुक्ला में नजर आएंगे।
इसमें सतीश कौशिक के अलावा मानव विज, चंदन रॉय सान्याल और जतिन गोस्वामी, रवीना टंडन अहम भूमिका में हैं। फिल्म में रवीना टंडन एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। पटना शुक्ला की कहानी एजुकेशन सिस्टम में रोल नंबरों घोटाले पर आधारित है।