सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान का स्वभाव कितना गंभीर है। वो मौज मस्ती करते हैं, लेकिन ज्यादातर उन्हें खामोश ही देखा जाता है। इसके साथ ही वो काफी दरियादिल भी हैं। लेकिन उनका गुस्सा भी किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में सलमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर पैपराजी पर नाराज होते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो उस वक्त का है जब सलमान खान दुबई से ‘द बैंग टूर’ शो करके लौट रहे थे। एक्टर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे ही थे कि पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। फोटोग्राफर उनके नजदीक जाकर फोटो खींचने लगे और सलमान ने उन्हें मना किया। सलमान अपने बॉडीगार्ड के साथ अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी फोटोग्रफार उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। पहले सलमान के बॉडीगार्ड ने उन्हें मना किया। इसके बाद भी जब फोटोग्राफर नहीं मानें तो सलमान को गुस्सा आ गया। पहले सलमान फोटोग्राफर को घूरने लगे और फिर उन्होंने चिल्लाकर कहा ‘हो गया ना यार अभी’। इसके बाद फोटोग्राफर ने कैमरा बंद कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ रहे हैं और इसी दौरान लगातार फोटोग्रफार उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे।
ऐसे में सलमान के बॉडीगार्ड उन्हें मना करते हैं, लेकिन इसके बाद भी फोटोग्राफर नहीं मानते हैं और इसके बाद सलमान ने रुक कर उस फोटोग्राफर की ओर घूरने लगते हैं और चिल्लाकर कहते हैं कि ‘हो गया ना यार अभी’। सलमान के घूरने के बाद फोटोग्राफर्स अपना कैमरा बंद कर देते हैं
बता दें कि सलमान खान दुबई अपने शो के लिए गए थे। जहां उन्होंने सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों के साथ परफॉर्म किया। ये शो काफी सफल रहा। इस शो में सलमान की एंट्री गोल्डन झूले पर हुई। इस दौरान सलमान ने गोल्डन जैकेट और ब्लैक शर्ट पहनी थी, जिसमें वो काफी हैंडसम दिख रहे थे।