आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘टाइगर 3’ का अंतिम 15 दिवसीय शेड्यूल दिल्ली में लगाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग, रूस, आस्ट्रिया और तुर्की में की जा चुकी है। मनीष शर्मा निर्देशित ‘टाइगर 3’ की दिल्ली शूटिंग में कैटरीना कैफ और सलमान खान पर कुछ अहम दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी एजंट की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर सलमान खान ने राजमौलि की फिल्म ‘आरआरआर’ से जुड़े एक समारोह के दौरान अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की सीक्वेल बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का लेखन राजमौलि के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद करेंगे।
आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बर्लिन फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी में शुरू होने वाले 72वें बर्लिन फिल्मोत्सव के ‘स्पेशल गाला’ खंड में दिखाई जाएगी। फिल्म ऐसी महिला की कहानी पर बनी है जो प्यार में धोखा खाने और देह व्यापार के दलदल में उतार दिए जाने के बाद कोठे की दुनिया में ताकतवर बनकर उभरती है। फिल्म में आलिया भट्ट, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, सीमा पाहवा की प्रमुख भूमिकाएं हैं जबकि अतिथि भूमिकाओं में नजर आएंगे अजय देवगन, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी। फिल्म 18 फरवरी से रिलीज होने जा रही है।
25 जनवरी को ओटीटी पर आएगी फिल्म ‘गहराइयां’
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और स्टूडियो 18 के गठबंधन से बन रही निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं की जाएगी। यह अगले साल 25 जनवरी को अमेजन प्राइम टाइम पर रिलीज की जाएगी। दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, नसीरुद्दीन शाह, धारिया कारवा और रजत की अहम भूमिकाएं हैं। शकुन बत्रा की पहली फिल्म एक मैं और एक तू 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान खान और करीना कपूर की जोड़ी थी।
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव पर वेब सीरीज बनाएंगे प्रकाश झा और अलु अरविंद
निर्माता अलु अरविंद और प्रकाश झा मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव पर एक वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। अरविंद का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किया मगर उन्हें इसका जितना श्रेय मिलना था, नहीं मिला। उनसे कहीं ज्यादा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया जाता है। इस वेब सीरीज में नरसिंह राव के राजनीति सफर को दिखाया जाएगा। 16 भाषाएं जानने वाले नरसिंह राव पर बनने वाली वेब सीरीज हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी तैयार की जाएगी। राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली किसी फिल्म के लिए प्रकाश झा उपयुक्त निर्देशक हैं, इसलिए उनके साथ गठबंधन किया है। अरविंद मशहूर अभिनेता अलु अर्जुन के पिता हैं।