राजनेता और अदाकारा स्मृति ईरानी का करियर बेहद अनोखा रहा है। अभिनय और राजनीति में कदम रखने से पहले, स्मृति ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। स्मृति ने जुबिन ईरानी से शादी की है और वो सलमान खान के साथ पढ़ते थे। पूर्व शिक्षा मंत्री ने हाल ही में सलीम खान से पहली मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया और बताया कि वो मुलाकात बिल्कुल वैसी नहीं थी जैसी उन्होंने सोची थी।

मैशेबल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर स्मृति ने बताया कि बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए उनके पति ज़ुबिन ईरानी ने एक पुल का काम किया। उन्होंने कहा, “सेंट जेवियर्स में, सलमान और मेरे पति साथ पढ़ते थे। इसलिए जब ज़ुबिन पहली बार मुझे सलमान से मिलवाने ले गए, तो सलीम खान वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘तुमको मालूम है तुम्हारे मिया साहब मेरे बेटे के साथ क्या करते थे?’ वो मेरी कार चुराकर भाग जाते थे। निकम्मे हैं दोनों। मैं बस चुपचाप खड़ी रही और सलमान और मेरे पति नीचे देख रहे थे।”

उन्होंने अपने पति की बदौलत शाहरुख खान से हुई मुलाकात को भी याद किया और बताया, “मैं शाहरुख से अपने पति की बदौलत मिली। वो उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने कई बार उनसे शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछने के लिए कहा। उन्होंने सबसे पहले मुझसे कहा था, ‘सुनो, शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुझे, मत करना शादी।’ मैंने कहा, ‘भाई, बहुत देर हो गई।'”

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के खिलाफ केस करने के बाद समीर वानखेड़े की पत्नी, बहन को मिल रही धमकियां? IRS ने खुद किया खुलासा

उन्होंने ये भी बताया कि कैमरे के सामने सेट पर काम करने का उनका पहला अनुभव शाहरुख खान की एक फिल्म में जूही चावला और आदित्य पंचोली के साथ था। सेट पर अपने अनुभव को याद करते हुए स्मृति ने कहा, “शाहरुख और जूही चावला के साथ एक फिल्म थी जो अजीज मिर्जा ने बनाई थी। वो मेरा पहला शॉट था और मैं बस एक परछाई थी। वो पहली बार था जब मैंने कैमरे का सामना किया था। मैंने वही काली ड्रेस पहनी थी जो मनीषा कोइराला ने फिल्म में ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ (अकेले हम अकेले तुम) गाने के लिए पहनी थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वो ड्रेस पहनूं और वहीं खड़ी रहूं।”

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर हिना खान के पति ने छुए उनके पैर, फैंस बोले- ये बहुत खास है

स्मृति ईरानी ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी। ये उनकी लव मैरिज थी। जुबिन की ये दूसरी शादी है, इससे पहले वो स्मृति की ही दोस्त मोना के पति थे, दोनों की एक बेटी भी है। मोना से तलाक के बाद उन्होंने स्मृति से शादी की थी और दोनों का एक बेटा और बेटी है।