Salaar: शाहरुख खान की ‘डंकी’ के बाद अब प्रभात की ‘सालार’ रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म के निर्देशक और लेखक प्रशांत नील की एक और जबरदस्त फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हालांकि ‘सालार’ को एक बड़ा झटका तब लगा जब नेशनल चेन पीवीआर- आईनॉक्स और मिराज सिनेमा ने नॉर्थ में सारे सिंगल थिएटर में सिर्फ ‘डंकी’ को रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि, विवादों के बावजूद ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में धमाका कर दिया, क्योंकि इस फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले भारत में शानदार कमाई कर डाली है।
वहीं यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में ही 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। फिल्म रिलीज से पहले 5 पॉइंट में जानिए क्यों देखे ‘सालार’।
‘सालार’ में क्या है खास
1- ‘सालार’ में साउथ सुपरस्टार प्रभास अकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।
2- फिल्म में स्टारकास्ट जबरदस्त है। प्रभास अलावा फिल्म में श्रुति हासन लीड रोल में है। जो साउथ की बड़ी स्टार हैं। साथ ही मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे स्टार्स हैं।
3- ‘सालार’ एक जबरदस्त विजुएल एक्सपीरियंस देने वाली है। मूवी का ट्रीटमेंट बिल्कुल ‘केजीएफ’ की तरह दिया गया है। जो फैंस को एकदम अलग दुनिया में ले जाएगा।
4- प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। प्रशांत नील ने इससे पहले ‘उग्रम’ और ‘केजीएफ’ सीरीज की दोनों ब्लॉकबस्टर मूवीज दीं हैं।
5- सुरस्टार जगपति फिल्म ‘सालार’ में विलेन के रोल में हैं। इस फिल्म में उनका खतरनाक लुक फैंस के रोंगटे पहले ही खड़ा कर चुका था। जगपति बाबू साउथ के बड़े सितारे हैं। फिल्मों में उनकी एंट्री ही फिल्मों की सक्सेस की गारंटी मानी जाती है।
पांच साल पहले भी शाहरुख खान से टकराए थे प्रशांत नील
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत नील की किसी फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म से हुई हो। इससे पहले भी 2018 में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं इसी के साथ प्रशांत की ‘KGF’ रिलीज हुई थी, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड फिल्म बनी थी।
