साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया।

वहीं रिलीज से पहले मेकर्स ने एक नया ट्रेलर वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रभास का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को देख प्रभास के फैंस सहित फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक की एक्साइटमेंट दोगुनी होने वाली है।

‘सालार’ से एक दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। वहीं बात करें ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ के दूसरे ट्रेलर की तो इसके जरिए मेकर्स ने फिल्म के बारे में काफी कुछ झलक दिखाई है।

सालार का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

‘सालार’ के ट्रेलर की शुरूआत में एक छोटा लड़का दिखाई देता है, जो गुस्से में एक दरवाजे को खोलता हुआ नजर आता है। आगे वह एक बड़े आदमी से मैदान में भिड़ता नजर आ रहा है। फिर किसी शख्स की भारी भरकम आवाज सुनाई देती, जो कोई कहानी सुना रहा है। फिल्म की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की है। ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई देता है कि सुलतान जो भी वह उसे लाकर देता था और जो ना चाहे उसे मिटा देता था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब सुलतान की जी हजूरी करने वाला उसका ये दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाता है।

ट्रेलर में श्रुति हासन की भी झलक देखने को मिली है। इसके अलावा प्रभास भी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। सालार का दूसरा ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रभास के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्रेलर को खूब पसंद रहे हैं।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

एक्शन से भरपूर फिल्म 2 घंटे और 55 मिनट की है, और सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं इस फिल्म का बजट 400 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन, टीनू वर्मा और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।