Salaar Box Office Collection Prediction Day 1: साल 2023 का आखिरी महीना धमाकेदार हो रहा है। क्योंकि शाहरुख खान की ‘डंकी’ जहां आज रिलीज हो चुकी है। वहीं अब साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार रिलीज के लिए तैयार है। सालार को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है। फैंस को उम्मीद है कि ‘केजीएफ 2’ के निर्देशक प्रशांत नील की ये फिल्म प्रभास के डूबते करियर को एक बार फिर अलग मुकाम देगी।
देश भर में भारी फैन फॉलोइंग के बावजूद सुपरस्टार प्रभास लंबे वक्त से एक ब्लॉकबस्टर मूवी के लिए तरस रहे हैं। प्रभास की बाहुबली-2 के बाद से ही कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। जहां उनकी पिछली फिल्म आदिपुरुष बुरी तरह से पिट गई थी तो वहीं उनकी ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। अब इस फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। एडवांस बुकिंग को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं। सालार कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो आइए डंकी की रिलीज से पहले नजर डालते हैं ‘सालार’ के प्रीडिक्शन कलेक्शन पर।
पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी सालार
सालार की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके अलावा तेलुगु में एडवांस बुकिंग कलेक्शन में प्रभास की फिल्म ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ के आसपास का कारोबार रिलीज से एक दिन पहले किया है। गौरतलब है कि सालार के मेकर्स ने साउथ इंडिया के सभी पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में सालार को रिलीज न करने का फैसला किया है, जिसकी वजह यह है कि हिंदी भाषी क्षेत्र में सिनेमा हॉल मालिक प्रभास की फिल्म को जगह नहीं दे रहे हैं।
फिल्म एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 70-80 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। प्रभास की फैन फॉलोइंग और प्रशांत नील का निर्देशन दोनों ही दमदार हैं। वहीं तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हासन स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की ये मूवी उस वक्त सिनेमाघर पहुंच रही है। जब पहले ही किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ थियेटर्स पहुंच चुकी होगी। अब देखना ये होगा कि सालार दर्शकों को कितनी पसंद आती है।
पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी सालार
सालार की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके अलावा तेलुगु में एडवांस बुकिंग कलेक्शन में प्रभास की फिल्म ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ के आसपास का कारोबार रिलीज से एक दिन पहले किया है। गौरतलब है कि ‘सालार’ के मेकर्स ने साउथ इंडिया के सभी पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा में ‘सालार’ को रिलीज न करने का फैसला किया है, जिसकी वजह यह है कि हिंदी भाषी क्षेत्र में सिनेमा हॉल मालिक प्रभास की फिल्म को जगह नहीं दे रहे हैं। फिल्म एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘सालार’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 70-80 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। प्रभास की फैन फॉलोइंग और प्रशांत नील का निर्देशन दोनों ही दमदार हैं। वहीं तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हासन स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की ये मूवी उस वक्त सिनेमाघर पहुंच रही है। जब पहले ही किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ थियेटर्स पहुंच चुकी होगी। अब देखना ये होगा कि सालार दर्शकों को कितनी पसंद आती है।
हिट होगी या फ्लॉप
दरअसल फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसे सफल या असफल घोषित करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, प्रभास और निर्देशक के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ फिल्म रिलीज इस बात का संकेत हैं कि फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी। बता दें कि यूएसए/कनाडा में सालार का प्री-सेल कलेक्शन 1.51 मिलियन डॉलर को पार कर गया है, जिसने शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया है।
1000 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी सालार
‘सालार’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। कुछ क्रिटिक्स ने दावा किया है कि ‘सालार’ भारत में ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800-900 करोड़ के आस-पास पहुंच सकता है।
‘सालार’ स्टारकास्ट
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ की स्टारकास्ट जबरदस्त है। प्रभास के अपोजिट फिल्म में श्रुति हासन लीड रोल में है। जो साउथ की बड़ी स्टार हैं। जो कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। साथ ही मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे स्टार्स हैं।
