Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। ‘सालार’ के साथ प्रभास ने अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Salaar: Cease Fire – Part 1 ने भारत में करीब 112 करोड़ और वर्ल्डवाइड 178.7 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘सालार’ के मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीद थी और ये फिल्म उसपर खरी उतरी है। तमाम ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल करेगी। फिल्म को साउथ में सबसे ज्यादा देखा गया है। कर्नाटक में प्रभास स्टारर ने 12 करोड़, केरल में 5 करोड़, तमिलनाडु में 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के 30 लाख से अधिक एडवांस टिकट बिके थे। जिससे फिल्म ने पहले ही 95 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग 12.77 करोड़ की हुई। फिल्म भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हो सकती है।
‘बाहुबली’ के बाद ये फिल्म प्रभास की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है। प्रभास की इससे पहले आई फिल्में जैसे ‘आदिपुरुष’, ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही थी। लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म और प्रभास की खूब तारीफ हो रही है।
प्रभास स्टारर ‘सालार’, शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में शाहरुख खान स्टारर को पीछे छोड़ा और अब ओपनिंग डे कलेक्शन में भी ‘सालार’, ‘डंकी’ से आगे निकल गई है। जहां Dunki ने पहले दिन करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।