Saiyaara Success: अहान पांडेय और अनीत पड्डा की बतौर लीड डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है। छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर इस साल 2025 की बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है, वो मेकर्स के लिए एक बड़ी सफलता है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तुलना 90s की कल्ट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों से हो रही है। माना जा रहा है कि जेनजी को उनकी डीडीएलजे मिल गई। 90s में शाहरुख खान और काजोल की ‘डीडीएलजे’ ने थिएटर्स में ठीक इसी तरह से बवाल मचाया था और यहीं से दोनों ही कलाकारों का करियर चल पड़ा था। सच कहें तो आज के समय मेकर्स माइथोलॉजिकल, एक्शन और बायोपिक फिल्मों में उलझकर रह गए हैं और लंबे समय के बाद कोई रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज हुई। चलिए बताते हैं इस फिल्म की सफलता का डीकोड…

अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता की कई वजहें हैं। फिल्म ने 6 दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर बात की जाए रोमांटिक ड्रामा फिल्म की तो आखिरी बार बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज हुई थी, जिसमें भरपूर आशिकी देखने के लिए मिली थी और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसका निर्माण भी मोहित सूरी ने ही किया था। इसके पहले उनकी फिल्म 2020 में ‘मलंग’ आई थी, जिसमें एक बेहतरीन लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी। लेकिन, अगर देखा जाए तो साल 2022 में’एक विलेन रिटर्न्स’ के बाद दर्शकों कोई लव स्टोरी देखने के लिए मिली। अब तीन साल बाद ‘सैयारा’ आई तो उसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला।

90s में रोमांटिक ड्रामा फिल्मों ने दिया स्टार्स

रोमांटिक फिल्मों को अगर ईमानदारी के साथ बनाया जाए तो वो बॉक्स ऑफिस पर जरूर हिट होती हैं। कोविड के बाद से मेकर्स ने कंटेंट पर काम तो किया लेकिन कहीं ना कहीं कमी जरूर रही, जिसकी वजह से जो हिट्स मिलने चाहिए थे वो नहीं मिले। मेकर्स ने बायोपिक, एक्शन, माइथोलॉकिल और हॉरर पर तो काम किया लेकिन, रोमांटिक फिल्मों की लिगेसी को भुनाना भूल गए। इस तरफ किसी की नजर ही नहीं पड़ी। रोमांटिक फिल्में सीधे यूथ को अट्रेक्ट करती हैं और इंडिया में यूथ की जनसंख्या ज्यादा है। कहते हैं ना कि भारत में जिसने यूथ का मन जीत लिया वो सरकार बना सकता है। ठीक उसी तरह से जिस फिल्म ने यूथ को खींच लिया वो समझ लीजिए हिट है। इस बात का सबूत 90s की कई फिल्में रही हैं, जो कल्ट तो साबित हुईं साथ ही शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स को जन्म दिया।

शाहरुख खान का करियर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से चल पड़ा। वहीं, अजय देवगन ने ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने कॉलेज वाले लड़का रोल प्ले किया था। कॉलेज वाली आशिकी पर आधारित फिल्में बड़ी संख्या में यूथ को थिएटर की ओर खींचती हैं। ‘सैयारा’ को इसी का भरपूर फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री में 90 के दशक में कई रोमांटिक फिल्में बनीं लेकिन, इस बीच कल्ट फिल्में कुछ ही साबित हो पाईं। जिस भी एक्टर ने रोमांटिक फिल्म में काम किया उसका करियर उसके बाद से दौड़ पड़ा है। देखिए 90s की रोमांटिक ड्रामा हिट फिल्मों की लिस्ट…

  1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  2. फूल और कांटे
  3. वीर जारा
  4. साजन
  5. कुछ कुछ होता है
  6. कहो ना प्यार है
  7. राजा हिंदुस्तानी
  8. दिल तो पागल है
  9. मैंने प्यार किया
  10. हम दिल दे चुके सनम

अगर 90s की हिट रोमांटिक फिल्मों की इस लिस्ट को देखें तो ‘डीडीएलजे’ से शाहरुख खान का करियर चल पड़ा, ‘फूल और कांटे’ से अजय देवगन का हिट डेब्यू था, वीर जारा और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में शाहरुख को इंडस्ट्री का किंग ऑफ रोमांस बनाती हैं। आमिर खान करिश्मा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म राजा हिंदुस्तानी, सलमान खान-ऐश्वर्या राय की हम दिल दे चुके सनम, दिल तो पागल है, मैंने प्यार किया से सलमान खान का हिट डेब्यू, उस समय की जितनी भी हिट रोमांटिक फिल्म देखेंग उन से किसी ना किसी स्टार के स्टारडम का तार जुड़ा हुआ है तो कहना गलत नहीं होगा कि रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का हिट फॉर्मूला आज भी सक्सेस है।

जहां 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों की लाइन लगी रहती थी। वहीं, 2000 के बाद दर्शक रोमांटिक फिल्म के लिए तड़प जाते हैं। लेकिन, जब भी कोई रोमांटिक फिल्म आती है तो वो अच्छे-अच्छों को पछाड़कर चली जाती है। 2000 के बाद की रोमांटिक ड्रामा फिल्में की बात की जाए तो देखिए लिस्ट…

आशिकी 2

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘आशिकी 2’ को 2013 में रिलीज किया गया था। इसमें एक क्रेजी लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी। फिल्म के सीन्स ही नहीं बल्कि दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री से लेकर गाने तक खूब हिट रहे थे।

हाफ गर्लफ्रेंड

अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के जरिए भी दर्शकों ने एक क्रेजी लव स्टोरी देखी थी, जो भले ही अधूरी थी लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अर्जुन का करियर यहां से पीक पर आ गया था। लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। लेकिन जब ये ट्रेक छोड़ा तो उनका भी करियर डगमगा उठा।

रॉकस्टार

रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ 2011 में आई थी और 20s की ये हिट रोमांटिक फिल्म थी, जिसे यूथ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी। नरगिस फाखरी के साथ रणबीर की जोड़ी खूब हिट हुई थी।

कबीर सिंह

वहीं, शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को जब सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो इसमें एक्शन ड्रामा रोमांस सब कुछ देखने के लिए मिला। फिल्म में एक्शन और वॉयलेंस के साथ ही दीवानगी भी देखने के लिए मिली, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

एक विलेन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘एक विलेन’ का निर्देशन मोहित सूरी ने ही किया था। फिल्म को 2014 में रिलीज किया गया था। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री खूब जंची थी। फिल्म ना केवल कमर्शियली हिट थी बल्कि थिएटर में भी इसे अच्छी खासी माउथ पब्लिसिटी मिली थी। इसके जरिए लोगों को एक शानदार रोमांटिक लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी।

वहीं, इसके बाद 2022 में मोहित सूरी के निर्देशन में ही एक और फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ आई, जो कि इसी फिल्म का सीक्वल था। इसमें जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था।

क्यों हिट हुई ‘सैयारा’?

फिल्म ‘सैयारा’ के हिट होने की बात की जाए तो इसके कई प्वॉइंट्स हैं। पहली बात इसकी स्टोरी। लंबे समय के बाद पर्दे पर एक पागलपन वाली लव स्टोरी देखने के लिए मिली। दूसरी बात यंग कलाकार, जो इंडस्ट्री के एकदम नया चेहरा। अहान पांडेय और अनीत पड्डा दोनों ही स्क्रीन के लिए नए हैं। ऐसे में उनकी एक्टिंग काफी दमदार रही है, जो थिएटर में आपकी सीट से हिलने नहीं देती है। वहीं, हिट का सबसे बड़ा फेक्टर डायरेक्टर मोहित सूरी का नाम। क्योंकि मोहित को उनकी रोमांटिक फिल्मों के लिए ही जाना जाता है।

‘सैयारा’ ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

इसके साथ ही बात की जाए मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म ने महज 6 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 6 दिनों में 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। इसने पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़ और छठे दिन 21.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद इसकी कुल कमाई 153.75 करोड़ तक पहुंच गई है। वीकेंड के अलावा ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन पति; 10 सेकंड के सीन के लिए झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, नाम बदलकर छोड़ दिया देश