Saiyaara OTT Release: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म से अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की। मूवी ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा और भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की कमाई अब भी जारी है। वहीं, दर्शकों को अब इसकी ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है तो चलिए बताते हैं आप इसे घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं।
‘सैयारा’ की रिलीज और मोटी कमाई के बाद सोशल मीडिया पर इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर खूब कयास लगाए गए थे। इन सभी चर्चाओं के बीच अब ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने एक पोस्ट को शेयर करके रिलीज डेट का ऐलान किया है। शानू ‘सैयारा’ की टीम का हिस्सा हैं। शानू शर्मा की पोस्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ को ओटीटी पर 12 सितंबर को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। अब आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे तो चलिए ये भी बताते हैं।
शानू शर्मा की पोस्ट के अनुसार, अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर के बाद दर्शकों और मोहित सूरी के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर ना तो नेटफ्लिक्स की ओर से कोई पोस्ट शेयर की गई है ना ही किसी अन्य मेकर्स की ओर से शानू की पोस्ट पर ऑफिशियल मुहर। हालांकि, इस बीच अहान पांडेय की मां ने शानू की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर मुहर लगा दी है। अहान की मां ने उनकी पोस्ट पर रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।
क्या है ‘सैयारा’ की कहानी?
बहरहाल, अगर ‘सैयारा’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें कृष कपूर और वाणी बत्रा की इमोशनल लव स्टोरी को दिखाया गया है। ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे देखकर आपको रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ और ‘आशिकी 3’ वाला फील आएगा। लेकिन, इसकी कहानी इनसे काफी अलग है, जो रोमांच से भर देती है। इसमें कृष के रोल में अहान और वाणी के किरदार में अनीत हैं। दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत लेती है।
‘सैयारा’ की कमाई
इसके साथ ही अगर ‘सैयारा’ की कमाई पर नजर डाली जाए तो ये 2025 की ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नहीं बल्कि दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग है, जिसने दुनियाभर में 541.13 करोड़ का बिजनेस किया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने भारत में भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, इसने 319.71 करोड़ का बिजनेस महज चार हफ्ते में कर लिया है। मोहित सूरी की इस फिल्म ने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसे बड़े धुरंधरों की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘वो मेरे लिए…’, शादीशुदा धनुष संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते की सच्चाई