मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा की जिंदगी बदल गई है। इस रोमांटिक फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है और हर वर्ग का दर्शक इसे पसंद कर रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अहान बॉलीवुड, एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर हैं। कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि अनीत को इंडस्ट्री में उनके कनेक्शन और नित्या मेहरा की रिश्तेदारी के कारण ‘सैयारा’ मिली है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सच्चाई क्या है।

पहले हम आपको नित्या मेहरा के बारे में बता दें। नित्या को फिल्म ‘बार बार देखो’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है। हाल ही में, रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि अनीत, फिल्म निर्माता नित्या की बेटी हैं और इस पोस्ट का कैप्शन था, “अनीत पड्डा नेपो किड”। इसमें दावा किया गया था कि वो नित्या और करण कपाड़िया की बेटी हैं। अनीत को लेकर कहा गया था कि बचपन से ही उनका बॉलीवुड में कनेक्शन था, इसलिए वो इस फिल्म का हिस्सा बन गई है। अब ईटाइम्स की एक फैक्ट-चेक रिपोर्ट ने हाल ही में बताया कि रिपोर्ट में किए गए दावे पूरी तरह से झूठे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नित्या और करण एक बच्चे के माता-पिता हैं, जिसका जन्म 2019 में हुआ था।वहीं बात अगर अनीत की करें तो उनका जन्म 14 अक्टूबर 2002 में हुआ था।

क्यों अनीत को नित्या की बेटी कह रहे नेटिजन्स

दरअसल नेटिजन्स के बीच ये भ्रम इसलिए पैदा हुआ क्योंकि अनीत ने ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ की शूटिंग के दौरान नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया को अपना ‘बॉम्बे पेरेंट्स’ कहा था। अमेज़न प्राइम वीडियो की इस सीरीज का निर्देशन करण कपाड़िया ने किया था, जबकि नित्या ने इसे प्रोड्यूस किया था। सीरीज की शूटिंग के दौरान ये दोनों अनीत के सपोर्टिंग एंकर की तरह थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीत अमृतसर से हैं और एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता खुद को मीडिया से दूर रखते हैं और दोनों में से किसी का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल और फिर दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज में पढ़ाई की। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू की थी और फिर वो एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने लगीं।

उनके करियर की शुरुआत टीवी और डिजिटल विज्ञापनों से हुई थी। धीरे-धीरे वो आगे बढ़ीं और सबसे पहले उन्हें काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया। हालांकि इसमें उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन पसंद किया गया। इसके बाद 2024 में अनीत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से अपनी शुरुआत की। अब 2025 में वो अहान पांडे के साथ ‘सैयारा’ में नजर आईं और उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।

इस वक्त अनीत पड्डा की नेटवर्थ को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि इसकी कोई सही जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। मगर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2025 में उनकी कुल संपत्ति 50 लाख से 1 करोड़ रुपये हो सकती है। वो फिल्म के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और म्यूजिक वीडियो से कमाती हैं। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद उनकी नेटवर्थ का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।