Saiyaara Box Office Collecton Day 2: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Pandey) ने अपनी पहली ही फिल्म से बवाल काट दिया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस फिल्म में भर-भरकर दिखाया गया है। दोनों उभरते हुए कलाकार हैं और जहां वो तारीफें बटोर रहे हैं, वहीं फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भरपूर फायदा मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए। इसने बॉलीवुड के कई धुरंधरों की छुट्टी कर दी है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 2025 की बड़ी फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है। इसमें अजय देवगन की ‘रेड 2’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। अहान पांडे और मोहित सूरी की जोड़ी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी है। ‘सैयारा’ महज दो ही दिन में 50 करोड़ के क्लब महज कुछ ही कदम दूर है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रविवार को भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है और जल्द ही 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार सकती है।
‘सैयारा’ की दो दिनों की कमाई
खैर, अगर ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने जहां 21 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मोहित सूरी की फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 24 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 45 करोड़ तक पहुंच गई है। ‘सैयारा’ ने अपनी इस कमाई के साथ ही 2025 की बड़ी फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है।
2025 में रिलीज इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ा
आपको बता दें कि ‘सैयारा’ ने कमाई के मामले में 2025 में रिलीज हुई बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ ने जहां दो दिनों 45 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने 31.25 करोड़, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 34.25 करोड़, ‘जाट’ ने 16.5 करोड़, ‘सितारे जमीन पर’ ने 30.9 करोड़ और ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था। मोहित सूरी की ‘सैयारा’ 2025 तीसरी फिल्म है, जिसका शुरुआती दो दिनों का कलेक्शन इतना बेहतरी रहा है। इसके पहले ‘छावा’ और ‘हाउसफुल 5’ का कलेक्शन दो दिनों 50 करोड़ के पार रहा है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी इंडस्ट्री के लिए एकदम फ्रैश जोड़ी है। जबकि अहान की ये डेब्यू फिल्म है और अनीत की बतौर लीड पहली फिल्म है। इससे पहले वो काजोल की ‘सलाम वेंकी’ में दिख चुकी हैं। वो टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। इस फ्रैश जोड़ी ने कमाई के लिहाज से बड़े धुरंधरों को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि बड़े स्टार्स के जैसे उनके पास स्टारडम तक नहीं था। फिर भी उन्होंने शानदार शुरुआत की है।
2 घंटे 17 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म देख हिल जाएगा दिमाग, सस्पेंस ऐसा देखकर नहीं होगा यकीन
