Saiyaara Box Office Collection Day 8: निर्देशक मोहित सूरी की Saiyaara अपने दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म के साथ पिछले कुछ सालों की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों को पछाड़ दी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने आठवें दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल घरेलू कलेक्शन 190.25 करोड़ रुपये हो गया है।
सुपरस्टार आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (164.74 करोड़) को पीछे छोड़ने के बाद, ‘सैय्यारा’ का नया मुकाबला अब अजय देवगन की ‘रेड 2’ (173 करोड़) से है। ‘सैय्यारा’ ने कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (183 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे थे। फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट में थोड़ी गिरावट देखी गई, आठवें दिन औसत 25.6% रहा। सुबह और दोपहर के शो ने कुल 13.69% और 23.58% की कमाई की, जबकि शाम और रात के शो ने क्रमशः 25.39% और 39.72% की कमाई की।
रणबीर कपूर की इस फिल्म को भी पछाड़ा
‘सैयारा’ ने 8 दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जो 188 करोड़ रुपये है। कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ जो एक हिट फिल्म रही, अहान की डेब्यू फिल्म ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है। उस फिल्म ने 184 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि इस फिल्म ने अब तक 190.25 करोड़ कमा लिए हैं।
वहीं फिल्म की तुलना अगर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की ‘बाजीराव मस्तानी’ से करें तो उस फिल्म का भी लाइफटाइम कलेक्शन 184 करोड़ था, जो इस फिल्म के एक हफ्ते के कलेक्शन से काफी कम है। शाहरुख खान की ‘रईस’ जिसने 164 करोड़ कमाए थे और ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की ‘बैंग बैंग’ जिसका कलेक्शन 174 करोड़ था, ये फिल्में भी अहान की फिल्म के आगे कम पड़ गई हैं।