‘आवारापन’, ‘एक विलेन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मोहित सूरी एक बार फिर अपनी हालिया रिलीज मूवी ‘सैयारा’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक नई जोड़ी को कास्ट किया, जिनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ये जोड़ी कोई और नहीं, बल्कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की है। अभी तक तो सभी जान चुके हैं कि अहान स्टार किड हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपना दमदार अभिनय दिखा कर अपने ऊपर से स्टार किड का यह टैग साइड कर दिया। अब एक्टर अपनी डेब्यू फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं।
अहान पांडे मुंबई में अपने माता-पिता के साथ चार मंजिला आलीशान हवेली में रहते हैं, जिसमें गेम रूम, स्टाफ के लिए अलग-अलग फ्लैट समेत कई लग्जरी चीजें मौजूद है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब एक्टर अपने इसी आलीशान घर के कॉरिडोर में लगभग 7 साल तक रहे और इस बात का खुलासा अहान ने खुद अपनी बहन अलाना पांडे के यूट्यूब चैनल पर किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें परिवार में सबसे कम प्यार मिला था।
7 साल कॉरिडोर में रहे अहान
अहान ने अलाना और आइवर के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि वह 14 साल की उम्र तक अपने घर के एक कॉरिडोर में रहते थे। फिर जब उनसे उनके घर में सबसे लाड़-प्यार पाने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह परिवार के सबसे कम लाड़-प्यार पाने वाले सदस्य थे। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आपको कोई खास नाम तो नहीं बता सकता, लेकिन मुझे पता है कि मुझे सबसे कम लाड़-प्यार मिला।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मुझे यह इसलिए पता है, क्योंकि मैं अपनी लाइफ के 7 साल कॉरिडोर में रहा हूं।” जैसे ही अहान ने यह कहा, तो अलाना ने उन्हें बीच में टोक दिया और कहा कि वह कोई कॉरिडोर नहीं था, एक कमरा था।” इसके बाद अहान ने उनकी बात पूरी करते हुए कहा, “यह कॉरिडोर में बना एक कमरा था। पहले यह एक कॉरिडोर था। एक तरफ बाहर निकलने का रास्ता था और दूसरी तरफ मेरे पापा और दादी के कमरे थे, मैं कॉरिडोर में था। हर कोई मुझे रोज तौलिये में देखता था।”
जॉइंट फैमिली में रहते थे अहान
इसके बाद अहान की बहन अलाना ने बताया कि उस समय वह एक जॉइंट फैमिली में रहते थे, जिसमें चंकी, उनकी पत्नी भावना और दोनों बेटियां अनन्या और रयसा थीं। इसके अलावा चिक्की और डीन पांडे भी अपने नाना-नानी के साथ उसी घर में रहते थे, तो जगह कम होती थी।
15-16 की उम्र पहली बार पी सिगरेट
इसके बाद वीडियो में अहान ने बताया कि उन्होंने 15-16 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट पी थी और उनकी बहन अलाना ने ही उन्हें पहली बार सिगरेट पीने के लिए कहा था। एक्टर ने कहा, “जब मैं 16 साल का था, अलाना ने मुझे अपने बाथरूम में बुलाया और मुझे पहली सिगरेट पीने को कहा।” वहीं, अहान के घर की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।