‘सैयारा’ फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और छा गई। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है। कोई आईवी ड्रिप लगाकर मूवी देखने पहुंचा है तो कोई फिल्म देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है। फिल्म ने महज 4 दिन में ही 105 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

45 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट होने की कगार पर है। इस फिल्म के साथ न सिर्फ लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की चर्चा हो रही है बल्कि फिल्म में वाणी (अनीत पड्डा) के एक्स बॉयफ्रेंड महेश अय्यर का रोल निभाने वाले शान आर ग्रोवर की भी खूब चर्चा हो रही है। इस निगेटिव रोल में उन्होंने जान डाल दी और दर्शक उनसे सच में नफरत करने लगे।

खास बात ये है कि शान आर ग्रोवर का ये बॉलीवुड डेब्यू है, हालांकि उन्होंने कई ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं, जिसमें Netflix की Noblemen, MX Player की RejctX 2, Roohaniyat, Dus June Kii Raat शामिल है।

‘अपनी गंदी भाषा…’ एल्विश यादव के ‘फैंस’ को दिव्यांका त्रिपाठी ने लगाई लताड़- मेरे अंदर का सिस्टम…

शान आर ग्रोवर की पढ़ाई

शान आर ग्रोवर की पढ़ाई की बात करें तो वह दिल्ली के Modern School, Vasant Vihar से पढ़े हैं, ग्रेजुएशन उन्होंने मुंबई के Jai Hind College से किया। एक्टिंग की ट्रेनिंग उन्होंने YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानो शर्मा से ली और थिएटर, वर्कशॉप्स करके अपने काम को निखारा।

1000 ऑडिशन दे चुके हैं शान आर ग्रोवर

शान पिछले 7 सालों से एक्टिंग की दुनिया में हैं, उन्होंने 1000 से ज्यादा ऑडिशन दिए हैं और उन्हें ये सफलता धीरे-धीरे मिली है। शान ने ‘Sanam Teri Kasam’ फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।

उन्हें जब सैयारा जैसी बड़ी फिल्म में विलेन का रोल मिला तो उन्होंने पूरी लगन और मेहनत से काम किया और उन्हें खूब सराहा गया।

शान और अहान पांडे साल 2016 से दोस्त हैं, इनकी दोस्ती काफी गहरी है। सैयारा की तैयारी में शान, अहान और अनीत ने साथ में वर्कशॉप की।

नेपोटिज्म पर क्या बोले शान?

नेपोटिज्म पर बात करते हुए शान ने कहा: “अगर ‘नेपोटिज्म’ से रणबीर कपूर या अहान पांडे जैसे कलाकार निकलते हैं, तो फिर शिकायत की क्या वजह?” शान ने कहा- मेहनत और टैलेंट बाहर से आए कलाकारों को भी मौका दिलाती है।

यहां क्लिक करके पढ़ें ‘सैयारा’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन