Ahaan Panday House Photos: 18 जुलाई को सिनेमाघरों में तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें से दो फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘सैयारा’ में दो नए स्टार्स ने बॉलीवुड में कदम रखा। ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ शुभांगी दत्त ने इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘सैयारा’ के साथ एक और स्टार किड अहान पांडे का डेब्यू हुआ। अहान पांडे को उनके अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली, जिसने भी ‘सैयारा’ देखी, उसने एक्टर के एक्टिंग की तारीफ की। बता दें कि अहान, अनन्या पांडे की कजिन है।

वह मुंबई में अपने पिता चिक्की पांडे और मां डीन पांडे के साथ रहते हैं। अहान का मुंबई वाला घर बेहद खूबसूरत है, जिसकी तस्वीरें उनकी बहन अलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर घर का टूर करते हुए दिखाई थी। चलिए अब आपको भी ‘सैयारा’ स्टार के घर की इनसाइड झलक दिखाते हैं।

‘किंग’ के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए एक्टर, एक महीने तक नहीं कर सकेंगे काम

‘द ट्राइब’ में दिखाई दी थी अहान के घर की झलक

मुंबई में अहान पांडे का घर चार मंजिला है, जो काफी बड़ा है। एक्टर के पिता ने अलाना की शादी भी यहीं आयोजित की थी। इसके अलावा उनके घर के कुछ हिस्से अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘द ट्राइब’ में भी दिखाए गए थे। वहीं, अलाना ने अपने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए यह बताया था कि पहले पूरा पांडे परिवार एक साथ रहता था, जिसमें चंकी पांडे का परिवार भी शामिल था।

(Photo: Alanna and Ivor/YouTube)

अलाना के पास नहीं है एक्सेस

वहीं, अलाना ने यह भी खुलासा किया था कि उनके पास घर के अंदर जाने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सेस नहीं था, क्योंकि अब वह अपने पति आइवर के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं। फिर जैसे ही अलाना घर के अंदर गईं, उन्होंने सबसे पहले एक बड़ा सा आंगन दिखाया, जिसके बीच में बड़ी डाइनिंग टेबल रखी थी। इस दौरान अलाना ने कहा, “अगर आपने हमारे यूट्यूब वीडियो देखे हों, तो आप घर के इस हिस्से को पहचान सकते हैं। हमारी सगाई, ब्राइडल शॉवर और यहां तक कि हमारी हल्दी की रस्म भी यहीं हुई थी।”

(Photo: Alanna and Ivor/YouTube)

नेचर लवर है पांडे परिवार

वीडियो में अलाना ने आगे बताया कि पूरा परिवार नेचर लवर है और इसलिए घर में ढेर सारे पौधे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि घर में काम करने वाला पूरा स्टाफ उनके पिता द्वारा बनाए गए फ्लैटों में रहते है और ये भी उनकी प्रॉपर्टी का ही एक पार्ट है। फिर अलाना ने वीडियो में आमने-सामने बने दो अलग-अलग लिविंग रूम दिखाए, क्योंकि उनके घर में लगातार लोग आते रहते हैं और उन्हें बैठने के लिए काफी जगह की जरूरत होती है।

(Photo: Alanna and Ivor/YouTube)

गेम रूम में रहते हैं अहान के दोस्त

अपनी वीडियो में अहान की बहन ने बताया कि उनके पूरे घर में हर जगह कैमरे लगे हैं, क्योंकि उनके पिता थोड़े  परेशान रहते हैं और वह ही सब देखते हैं। लास्ट में अलाना ने दर्शकों को गेम रूम दिखाया, जिसके बारे में उसने कहा कि यह घर के बाकी हिस्सों के माहौल से मेल नहीं खाता, क्योंकि अहान और उसके दोस्त वहां घूमते रहते हैं।

हाईएस्ट पेड टीवी होस्ट बने अमिताभ बच्चन, KBC 17 के एक एपिसोड के लिए चार्ज कर रहे करोड़ों रुपये