सैफ अली खान पर हमला करने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब हर पल इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस केस में अब तक सैफ अली खान का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन खबर आ रही है कि आज पुलिस उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर सकती है। इसके साथ ही हमलावर को सैफ अली खान और करीना के घर ले जाया जाएगा और क्राइम सीन रीक्रिएट कराया जाएगा।
Saif Ali Khan Attack Case LIVE
घर में कैसे घुसा था हमलावर?
रिपब्लिक वर्ल्ड न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस को बताया है कि उसने जेह को किडनैप करने और फिर सैफ-करीना से मोटी रकम मांगने का प्लान बनाया था। उसने नर्स को घर का सदस्य समझा और उससे 1 करोड़ रुपये की मांग की। सैफ से की खबर पूरी डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सैफ को मारने का नहीं था प्लान
आरोपी ने बताया कि वो सैफ को चाकू नहीं मारना चाहता था, मगर जब सारे घरवाले वहां इकट्ठा हो गए तो वो डर गया और उसने सैफ पर हमला कर दिया। इसके बाद वो घबरा गया और वहां से बिना कुछ लिए ही भाग गया। उसने बताया कि वो बांग्लादेश लौटना चाहता था।
आज हमलावर को सैफ के घर ले जाएगी पुलिस
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस आज आरोपी को सैफ अली खान के घर ले कर जाएगी, जहां क्राइम सीन दोबारा रीक्रिएट किया जाएगा। जिस घर में शहजाद चोरी छिपे घुसा था, उससे पूछा जाएगा कि आखिर वो कैसे घुसा और उसने क्या किया। बता दें कि पुलिस ने बताया था कि शहजाद 7वीं या 8वीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया। फिर वो बिल्डिंग के डक्ट वाले एरिया में घुसा और पाइप की सहायता से 12वीं मंजिल तक गया और जेह के कमरे के बाथरूम की खिड़की से वो घर में घुसा। जब वो बाथरूम से बाहर आया तो हाउस हेल्प ने उसे देखा और इसके बाद पूरी घटना हुई।
कुश्ती का खिलाड़ी है आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी को लेकर पुलिस ने बताया कि वो कुश्ती का खिलाड़ी है। उसने डिस्ट्रिक्ट लेवल से लेकर नेशनल चैंपियनशिप तक खेला है। क्योंकि लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि सैफ अच्छे खासे हैं, लेकिन इतना कमजोर आदमी उन पर हमला कर सकता है। पुलिस ने अब बताया कि कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से उसमें इतनी ताकत थी।