Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए हमले की चर्चा हर तरफ हो रही है। मुंबई पुलिस लगातार इस मामले से जुड़ा अपडेट दे रही है। मगर अब तक जो भी कहानी निकलकर सामने आई है, तमाम लोग उससे संतुष्ट नहीं हैं। लोगों के मन में कई सवाल हैं और अब फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने उनका जवाब अपने एक वीडियो में दिया है।
Entertainment News LIVE Updates
केआरके ने कहा है कि सैफ को चाकू नहीं लगा, या उन पर हमला नहीं हुआ या वो अस्पताल में नहीं हैं, ये वो नहीं कहते। लेकिन ये हुआ कैसे? हमलावर कौन है? क्या वो सैफ का जानने वाला है या नहीं है मुद्दा यही है। केआरके ने कहा, “मुंबई पुलिस इस केस की तहकीकात कर रही है और मुंबई पुलिस बताएगी कि किसने सैफ पर हमला किया था और क्यों किया था, लेकिन जो मैं इमेजिन करता हूं, जो मुझे लगता है ऐसा हुआ होगा वो मैं आपको बताना चाहूंगा।” सैफ अली खान मामले में नया अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
केआरके के मुंबई पुलिस से सवाल
पुलिस ने हमलावर को लेकर कहा कि वो पांच महीने पहले ही मुंबई में आया था। इस पर केआरके ने कहा, “मुंबई पुलिस ने बहुत अच्छा किया कि ये बता दिया कि वो पांच महीने पहले ही मुंबई आया था। अब मेरा सवाल ये है कि उस आदमी को 5 महीने के अंदर ही ये कैसे पता चल गया कि बांद्रा कहा है और बांद्रा में सैफ अली खान की वो बिल्डिंग कहां है जहां वो रहता है। और उस आदमी को ये कैसे पता चल गया था कि सैफ अली खान उस बिल्डिंग के 11वें और 12वें माले पर ही रहता है। उस हमला करने वाले को ये कैसे पता चल गया था कि उस बिल्डिंग में कहां से सीढ़ियां हैं, कहां से लिफ्ट है कैसे जाना है। उस बिल्डिंग में बहुत बड़े-बड़े लोग रहते हैं और बहुत ही टाइट सिक्योरिटी है। अगर कोई पत्रकार भी वहां जाना चाहे तो नहीं जा सकता। तो वो आदमी आराम से उस बिल्डिंग के अंदर कैसे चल गया?” पुलिस के मुताबिक हमलावर डक्ट के रास्ते घर में घुसा था। इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
केआरके का कहना ‘दाल में है काला’
केआरके ने कहा कि हमलावर को 5 महीने में इतना कुछ कैसे पता चल गया। दाल में कुछ काला है ये सच्चाई नहीं हो सकती। केआरके ने कहा, “मैंने वो फुटेज देखी है जिसमें दिखाया जा रहा है कि वो लड़का सैफ अली खान के घर में सीढ़ियों से कैसे जा रहा है और सीढ़ियों से कैसे उतर रहा है। वो लड़का इस तरह से जा रहा है कि उसको बिल्कुल ठीक-ठीक पता है कि सैफ अली खान का घर कौन से माले पर है। इसका मतलब ये हुआ कि जब वो उस बिल्डिंग में घुसा तो सिक्योरिटी वालों ने उसे नहीं रोका। क्योंकि सिक्योरिटी वाले उसे जानते थे इसलिए उसे जाने दिया और फिर वो लड़का सीढ़ियों से सीधा सैफ के घर….”
सैफ अली खान की मेड के बयान पर क्या है केआरके का कहना
सैफ की हाउस हेल्प ने पुलिस को जो बयान दिया उस पर भी केआरके ने बात की। उन्होंने कहा जैसा मेड ने कहा कि उसने आरोपी को बाथरूम में देखा तो ये संभव नहीं है। सैफ का घर 11वीं और 12वीं मंजिल पर है, पाइप के सहारे कोई इतना ऊपर चढ़कर बाथरूम की खिड़की से अंदर नहीं जा सकता। केआरके ने कहा, “जबकि फुटेज दिखा दी गई है कि लड़का सीढ़ियों से गया है तो इसका मतलब वो बाथरूम में नहीं जा सकता। बाथरूम में वो तब जा सकता है जब वो घर के अंदर जाए। क्योंकि रात के 1-1:30 बजे की बात है तो उस वक्त दरवाजा बंद होगा। इसका मतलब ये हुआ कि वो लड़का सीढ़ियों से ऊपर गया सैफ अली खान के घर में, किसी ने दरवाजा खोला फिर वो अंदर गया और जब उस मेड ने उसको देखा तो वो बाथरूम में था।”
केआरके ने कहा, “करीना कपूर के मुताबिक और खबरों के मुताबिक उस वक्त घर में और भी 5-6 नौकर थे लड़के लड़कियां और जब सैफ का और उस आदमी का झगड़ा हो रहा था तो चिल्लम चिल्ली सुनकर वो सभी वहां आ गए थे। मेड ने आगे बयान दिया कि इसके बाद हम उस आदमी को छोड़कर बाहर आ गए और थोड़ी देर में जब वापस गए तो वो वहां नहीं था, वो जा चुका था। यानी जब इन लोगों ने उसे वहां छोड़ा तो इन लोगों ने बाहर से बंद नहीं किया और जब वो बाहर निकला तो उसको अच्छी तरह पता था कि कहां से निकलना है।”
केआरेक के मुताबिक आरोपी, सैफ अली खान खान के घर के बारे में अच्छे से जानता था। केआरके ने कहा कि जब सैफ को 6 चाकू लग चुके थे तो उन्होंने पुलिस को क्यों नहीं बुलाया। सिक्योरिटी को भी नहीं बताया गया था और ना ही बिल्डिंग वालों को कुछ पता था। केआरके ने कहा, “इस पूरी घटना को समझने के बाद मेरे दिमाग में ये ही आता है कि दाल में कुछ काला है, ये सच्चाई नहीं है।”
केआरके ने कहा कि हो सकता है हमलावर सैफ अली खान के घर पर काम करता था, इसे या तो उसी दिन और हो सकता है 1-2 दिन पहले निकाला गया था। इसलिए इसे सिक्योरिटी वाले भी जानते थे, ये बिल्डिंग को भी अच्छी तरह जानता था और ये सैफ अली खान के घर को भी अच्छी तरह जानता था।
घर के नौकरों से हो सकता है हमलावर का कनेक्शन?
केआरके ने कहा कि हो सकता है सैफ अली खान के घर पर जो लड़कियां काम करती हैं उनमें से कोई उसकी दोस्त हो या जो लड़के सैफ के घर काम करते हैं उनमें से किसी से उसकी दोस्ती हो। इसके अलावा केआरके ने कहा कि ये भी हो सकता है कि उसने सैफ अली खान के घर पर काम करने वालों को कुछ लालच दिया हो और उसकी वजह से वो वहां आया हो।
केआरके ने किया बड़ा दावा
केआरके ने अपने वीडियो में कहा, “मैं गारंटी के साथ ये कह सकता हूं कि जब वो लड़का सैफ अली खान के घर आया तो किसी ने दरवाजा खोला और तब वो घर के अंदर दाखिल हुआ। मुझे लगता है कि शायद ये लड़का बाथरूम में किसी एक नौकरानी के साथ था और सैफ की दूसरी नौकरानी ने आवाज सुनी और इसलिए वो बाहर गई और उसने देखा कि बाथरूम में कोई है। या ये भी हो सकता है कि जो नौकरानी बयान दे रही है ये लड़का उसी से मिलने आया है। उससे कुछ बात कर रहा हो, चिल्लम चिल्ली हुई हो और सैफ अली खान ने सुना हो और तब सैफ वहां आया हो।”
केआरके के मन में ये सवाल
केआरके ने कहा कि हमलावर का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें उसके शरीर या कपड़ों पर खून के निशान नहीं हैं। केआरके ने कहा, “जब ये लड़का घर के अंदर आया तो नंगे पांव आया लेकिन जब गया तो जूते पहनकर गया। इसका मतलब ये है कि इस लड़के के जूते शायद घर में ही थे, इसने अपने जूते लिए आराम से पहने और जब जा रहा था जूते पहनकर जा रहा था। क्योंकि ऐसा तो हो नहीं सकता कि सैफ अली खान को 6 चाकू मारे हों और उसके बाद कहा हो कि भाई साहब ऐसा है कि मैं अपने जूते पहन लूं, जूते पहन के जाता हूं, फिर आप हॉस्पिटल चले जाना।”
करीना के बयान पर उठाया सवाल
दरअसल करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि सैफ अली खान ने उन्हें और बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। इसे लेकर केआरके ने कहा, “इसका मतलब ये होता है कि सैफ ने कहा कि भाई तुम रुको मैं पहले इन लोगों को ऊपर भेज देता हूं, फिर हम दोनों फाइट करेंगे।”
बता दें कि सैफ अली खान की तबीयत पहले से बेहतर है और वो आज अस्पताल से घर वापस जा सकते हैं। उनके हमलावर को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो 7 महीने पहले नदी के रास्ते बांग्लादेश से भारत में आया था। इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…