Saif Ali Khan Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पिछले काफी समय से चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। 16 जनवरी को एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह सुर्खियों में आ गए। दरअसल, अभिनेता के बांद्रा वाले घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया और उसने एक्टर पर हमला कर दिया। इस मामले में अब मुंबई पुलिस अपनी जांच कर रही है। पहले करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया था और अब पुलिस ने एक्टर का बयान भी दर्ज कर लिया है। सैफ अली खान ने पुलिस को 16 जनवरी को हुई वारदात का एक-एक सच बताया है। उन्होंने बताया है कि कैसे क्या हुआ, उस समय वो कहां थे।
हमले से पहले बेडरूम में थे सैफ-करीना
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक, सैफ अली खान ने मुंबई की बांद्रा पुलिस को बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। फिर उन्होंने अपनी नर्स (नैनी) एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं, तो वह दोनों अपने छोटे बेटे जेह के कमरे की तरफ भागे, क्योंकि एलियामा भी वहीं सोती हैं।
इसके आगे एक्टर ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने एक अजनबी शख्स को वहां देखा। जेह रो रहा था और जब अभिनेता ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान घुसपैठिए ने सैफ अली खान की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू मारा, जिससे उसकी पकड़ ढीली हो गई। हालांकि, घायल होने के बावजूद सैफ ने हमलावर को धक्का देकर दूर किया।
वहीं, दूसरी तरफ घर के कर्मचारी जेह को लेकर बाहर भागे। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए हुए हमलावर को कमरे में बंद कर दिया। झगड़े में घायल हुई फिलिप ने बाद में सैफ अली खान को बताया कि उसने जेह के कमरे में उस आदमी को देखा था और उसने उससे 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की।
बता दें कि पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में शरीफुल नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इसके साथ ही सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से इक्कठे किए गए फिंगरप्रिंट भी शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं। ये निशान उस डक्ट पाइप पर पाए गए, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने कथित तौर पर 11वीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था। जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल और बाथरूम के दरवाजे पर भी निशान मिले।