Saif Ali Khan Case Updates: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 60 घंटे की तलाशी के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 31 साल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर आज यानी 18 जनवरी की दोपहर को दुर्ग में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सवार था, जो मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कोलकाता शालीमार (SHM) सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है। यह LTT से रात 8.35 बजे रवाना होती है और सुबह 4.35 बजे SHM पहुचंती है। वहीं, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में सवार एक व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया और उन्होंने उसकी तस्वीर आरपीएफ के साथ शेयर की थी।
संदिग्ध से पूछताछ कर रही है पुलिस
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो जनरल कोच में ट्रेवल कर रहा था। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम फ्लाइट से छत्तीसगढ़ पहुंची और उस शख्स को हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस और आरपीएफ दोनों की टीम मिलकर उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि इससे एक दिन पहले मुंबई में पुलिस ने संदिग्ध से मिलते-जुलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, लेकिन यह एक झूठी सूचना निकली।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी संभवत एक लोकल ट्रेन में सवार हुआ और वहां से दादर गया। दादर (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 के पास एक दुकान से मोबाइल फोन कवर खरीदा और कबूतरखाना की ओर चला गया। सूत्रों ने बताया कि सुबह 9.04 बजे मोबाइल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। पुलिस आरोपी को फोन कवर बेचने वाले व्यक्ति का बयान दर्ज कर सकती है। इसके अलावा एक अन्य सूत्र ने बताया कि लगभग 4 दर्जन टीमें दादर, वर्ली-प्रभादेवी, बायकुला, चर्चगेट और कफ परेड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही हैं।
वहीं, एएनआई ने एक ट्वीट करते हुए संदिग्ध की तस्वीर भी शेयर की और लिखा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए संदिग्ध आकाश कनौजिया की तस्वीर।
सैफ के घर से मिला चाकू का हिस्सा
एएनआई ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि मुंबई पुलिस के अनुसार, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का हिस्सा एक्टर के घर से बरामद किया गया।