Saif Ali Khan Stabbed Case: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम उनके आवास पर बयान दर्ज किया गया।

हमले के संबंध में अब तक 30 से अधिक बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, मुंबई पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमों के साथ 20 टीमों का गठन किया है। बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले, सैफ के स्टाफ सदस्यों को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया।

बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को उन्हीं के घर में एक अनजान शख्स ने घुस कर हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर को 6 जगहों पर चोटें आईं, जिसमें से दो काफी गंभीर थी, लेकिन एक्टर को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं। जब यह मामला सामने आया तो बताया गया था कि सैफ को कार से नहीं, बल्कि ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था और उस ऑटो वाले का पहला बयान भी सामने आया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने घटना वाले दिन की पूरी कहानी बताई है। ड्राइवर ने बताया कि कैसे ऑटो को रोका गया और खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया।

Saif Ali Khan Stabbed Case: सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर शाह‍िद कपूर ने जाहिर की चिंता, बोले- हम सभी चौंक गए…

सैफ अली खान के साथ थे कई लोग

वीडियो में ऑटो ड्राइवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरा नाम है भजन सिंह राणा और जैसे की मैं रात में गाड़ी चलाने जा रहा हूं। ये रात के करीब 2-3 बजे की बात है, मैंने देखा कि एक महिला ऑटो के लिए बुला रही थी। गेट के अंदर से भी रिक्शा-रिक्शा की आवाजें आ रही थी। इसके बाद जैसे ही मैंने यू-टर्न लिया और गाड़ी गेट पर लगाई। फिर एक शख्स गेट से बाहर आता है, जो खून से पूरा लथपथ होता है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि उस शख्स के साथ 2-4 और भी लोग थे। फिर उन्हें ऑटो में बिठाया जाता है। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि कहां छोड़ना है, लीलावती जाना है या हॉली फैमिली। उन्होंने लीलावती जाने के लिए कहा था। मैंने उन्हें वहां छोड़ा। तब मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान है।

मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था। उन्होंने आगे कहा कि अभी उन्हें पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। वहीं, एबीपी से बात करते हुए ड्राइवर ने बताया था कि एक्टर खुद ही ऑटो से उतकर चले गए। वे तीन लोग थे और उन्होंने उनसे कोई किराया भी नहीं लिया।

Saif Ali Khan Stabbed Case: सैफ अली खान पर अटैक मामले में पुलिस की हिरासत में नहीं संदिग्ध, मामले में आया नया अपडेट