Saif Ali Khan Stabbed Case: सैफ अली खान पर हुए हमले में एक बड़ा अपडेट सामने आया था कि पुलिस ने जांच में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ करने के बाद जल्द इस केस में बड़ा खुलासा हो सकता है। मगर अब पुलिस का बयान सामने आया है कि जिस शख्स को सैफ अली खान के केस से जोड़ा जा रहा है, उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। संदिग्ध का नाम शाहिद बताया जा रहा था।

Saif Ali Khan Stabbed Live Updates

वहीं बात सैफ अली खान की सेहत की करें तो उन्हें आईसीयू से बाहर करके स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। आज सैफ अली खान ने वॉक भी की। करीना कपूर अपने पति के पास लीलावती अस्पताल में ही मौजूद हैं। कल से सैफ के परिवारवाले और कई बॉलीवुड स्टार्स उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। शाहरुख खान, रणबीर कपूर, शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और सारा, इब्राहिम भी सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

बता दें कि सैफ अली खान के मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ एक पुलिस टीम ने जांच के लिए सैफ अली खान के घर पहुंची थी। इसमें ये सारी चीजें निकलकर सामने आई हैं। इसके बारे में बात करते हुए पुलिस ऑफिसर ने कहा, “आने जाने वालों पर नजर रखने या किसी इमरजेंसी के बारे में बताने के लिए एंट्री गेट पर या फ्लैट के अंदर कोई पर्सनल गार्ड नहीं था। बिल्डिंग सोसायटी के पास आने-जाने वालों की डिटेल रखने के लिए कोई रजिस्टर भी नहीं था।” सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लोग इसके लिए कवि कुमार विश्वास को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें…

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो लोग इस बात से हैरान हैं कि हाई-प्रोफाइल कपल के पास सिक्योरिटी मेजर्स नहीं थे। एक अन्य सीनियर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने कहा कि यह न केवल कपल के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी चेतावनी है।