बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, दोनों को अकसर ही साथ में स्पॉट किया जाता है, जिसके बाद से ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

वहीं यंग स्टार्स ने एक बार फिर अपने रिलेशनशिप के रूमर्स को हवा दे दी है। दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया है। हाल ही में, दोनों कपल को मुंबई में एक साथ घूमते हुए देखा गया था।

दोनों न्यू ईयर के मौके पर साथ में नजर आए और जब पैपाराजी ने दोनों को साथ में स्पॉट किया, तो वो मुंह छुपाने लगे। पलक तिवारी और इब्राहिम का ही एक कार में बैठे और मुंह छुपाते हुए वीडियो सामने आया है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इब्राहिम अली के साथ नजर आईं पलक तिवारी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अली और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान जैसे ही पैपराजी ने उन पर स्पॉटलाइट डाली तो इब्राहिम अली ने जहां पैप्स को देखकर अपना मुंह छिपा लिया।

वहीं पलक तिवारी इस दौरान अपने फोन पर व्यस्त नजर आ रही हैं। वहीं दोनों के ड्रेस की बात करें तो सैफ अली खान के बेटे ने ब्राउन रंग की जैकेट पहनी हुई थी तो वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड पलक को ब्लैक ड्रेस में देखा गया था। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अब रिलेशनशिप कंफर्म हो गया।’ एक यूजर ने लिखा ‘लव जिहाद।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पलक ने लंबा हाथ मारा है।’ एक यूजर ने लिखा कि मुंह छिपाने की क्या जरूरत है। एक यूजर ने लिखा ‘सिर्फ इब्राहिम ही अपना चेहरा दिखा रहे हैं, जबकि पलक तो ये पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पटौदी परिवार की बहू।’