फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हुए सैफ। अंगूठे में चोट की वजह से उन्हें सर्जरी के लिए कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद एक या दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अस्पताल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सैफ बिल्कुल ठीक हैं। उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। घायल सैफ को मिलने उनकी बहन सोहा भी अस्पताल पहुंची और उनका हालचाल लिया। सोहा ने बाहर आकर सैफ के फैन्स को उनकी हालत की जानकारी दी साथ ही इतने प्यार के शुक्रिया कहा।
बता दें कि सैफ इस वक्त अपनी होम प्रोडक्श फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसे अक्षत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले सैफ रंगून फिल्फ की शूटिंग के वक्त घायल हुए थे। जब उनके हाथ में चोट आई थी।