Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान केस मामले में मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए वेस्टर्न रीजन के एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि सैफ पर जब हमला हुआ इस बात की शिकायत एक्टर के घर से नहीं आई थी बल्कि ये अस्पताल से उन्हें फोन गया था। पुलिस ने बताया कि लीलावती अस्पताल से उन्हें पता चला कि एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 3 बजे सैफ ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे।

शरीफुल ही है सैफ अली खान का असली हमलावर?

एसीपी दहिया ने दावा किया कि जिस आरोपी को उन्होंने पकड़ा है वो सही है और इसमें किसी तरह का डाउट नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास फिजिकल, ओरल और टेक्निकल हर तरह के सबूत हैं और पुलिस ये बात कोर्ट में साबित करेगी।

फिंगर प्रिंट को लेकर बोली मुंबई पुलिस

वहीं मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया कि आरोपी के फिंगर प्रिंट को लेकर जो अनुमान लग रहे हैं वो निराधार हैं। अभी तक फॉरेंसिक डिपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस को फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अभी भी हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बांद्रा पुलिस ने बताया कि फिंगर प्रिंट का नमूना उन्होंने पुणे सीआईडी को भी भेजा है।

सैफ अली खान हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी, बंगाल की महिला को पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट?

क्यों बदल दिए गए थे सैफ अली खान केस के जांच अधिकारी?

सैफ अली खान केस की जांच करने वाले अधिकारी को क्यों बदला गया इस सवाल का जवाब देते हुए पुलिस ने कहा, ”जांच अधिकारी को इसलिए बदला गया क्योंकि उनकी नाइट शिफ्ट थी और जब कोई वारदात होती है तो ड्यूटी अफसर ही जाता है।”

रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगाई मुहर? फिल्म ‘छावा’ के बीच फैंस को दिया ये हिंट

कोलकाता में भी जांच जारी है- मुंबई पुलिस

पुलिस ने यह भी बताया है कि उनकी एक टीम कोलकाता में है और उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने आरोपीव की मदद की। पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इस केस में पुलिस ने 30 साल के बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था।

बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के आया भारत

एसीपी दहिया ने बताया कि आरोपी जब बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसा तो कुछ समय तक वो कोलकाता में रहा। पुलिस ने बताया कि जिस महिला के नाम पर आरोपी ने सिम लिया था उसका बयान भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जो चाकू और हेक्सा ब्लेड का इस्तेमाल किया था, वह बरामद हो चुका है।

हमले के बाद सैफ-करीना का बड़ा कदम

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद परिवार डर के माहौल में है। अब सैफ और करीना ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि उनके बच्चों तैमूर-जेह की तस्वीरें ना क्लिक करें। उन्होंने कहा कि सैफ और करीना की तस्वीर वो ले सकते हैं लेकिन जब वो किसी पब्लिक इवेंट में हों।