Identification Parade Of Accused Shariful Islam: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान केस में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। अब नई जानकारी के मुताबिक, एक्टर पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड कराई गई। इस दौरान इस केस से जुड़े कई लोगों को जेल में पहचान करने के लिए बुलाया गया, जिसमें उनकी हाउस हेल्प एलियामा समेत कई लोग शामिल थे।

एएनआई के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की शिनाख्त परेड 5 फरवरी को आर्थर रोड जेल में की गई। इस दौरान सैफ अली खान के घरेलू सहायक और स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप आरोपी की पहचान करने के लिए जेल पहुंची थीं। कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में शिनाख्त परेड की गई।

कभी ऑटो रिक्शा में नहीं घूमीं खुशी कपूर, बताया पेरेंट्स ने नहीं दी परमिशन तो घर के परिसर में ही…

मुंबई पुलिस के पास हैं आरोपी के खिलाफ कई सबूत

बता दें कि सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात को उनके बांद्रा वाले घर में हमला हुआ था, जहां एक शख्स ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन लास्ट में शरीफुल को पकड़ा गया, जिसके बाद मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर परमजीत सिंह दाहिया ने कहा था कि पुलिस ने बिल्कुल सही आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनके पास इसके खिलाफ कई सबूत भी हैं।

हालांकि, इसे लेकर कई सवाल भी उठे कि अगर पुलिस ने सही आरोपी को गिरफ्तार किया है, तो फेस रिकॉग्निशन क्यों किया गया है। ऐसे में आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, एडिशनल सीपी का कहना था कि पुलिस जब किसी मामले की जांच करती है, तो आरोपी के खिलाफ एक नहीं, कई सबूत इकट्ठे करती है और फेस रिकॉग्निशन कराना उसी का हिस्सा है।

फिंगर प्रिंट को लेकर उठे थे कई सवाल

बता दें कि जब सैफ के घर पर मिले फिंगर प्रिंट और शरीफुल के फिंगर प्रिंट को मैच किया गया, तो दो तरह की बातें सामने आई, एक में फिंगर प्रिंट मैच होने की बात कही गई और एक में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए शख्स के फिंगर प्रिंट मैच नहीं खाते हैं। इस पर एडिशनल कमिश्नर ने कहा था कि जिन फिंगर प्रिंट रिपोर्ट्स की बात की जा रही है, वो अभी मुंबई पुलिस को नहीं मिली है।

CineGram: ‘वो कुछ ज्यादा हो…’, जब डिंपल कपाड़िया संग ऋषि कपूर की नजदीकिया देख भड़क गई थीं नीतू कपूर