Bengaluru Doctor On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर पर हमला हुआ और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद एक्टर 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने बांद्रा वाले घर में आराम कर रहे हैं। जिस दिन वह हॉस्पिटल से निकले तो उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिनेता काफी फिट दिखाई दे रहे थे।

हालांकि, उनकी गर्दन और हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी। फिर शिवसेना नेता संजय निरुपम समेत कई लोगों ने यह सवाल उठाने शुरू कर दिए कि आखिर सैफ 5 दिन में इतने फिट कैसे हो गए हैं। अब इस पर बेंगलुरु के डॉक्टर ने अपनी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए जवाब दिया है।

Saif Ali Khan Attack Case: क्या सही में शरीफुल इस्लाम ने ही किया सैफ पर हमला? पुलिस कार्रवाई पर क्यों उठे सवाल

यंग इंसान हो सकता है तेजी से ठीक

दरअसल, बेंगलुरु के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने इसके लिए एक स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रीढ़ की सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद फ्रैक्चर वाले पैर के साथ चल रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उन लोगों के लिए जो संदेह कर रहे हैं कि क्या सैफ अली खान की वास्तव में रीढ़ की सर्जरी हुई थी (मजेदार बात यह है कि कुछ डॉक्टरों ने भी)।

यह 2022 का मेरी मां का वीडियो है, जब वह 78 साल की उम्र में प्लास्टर फ्रैक्चर वाले पैर के साथ चल रही थीं और उसी शाम रीढ़ की सर्जरी हुई थी, जब रीढ़ की सर्जरी हुई थी। एक युवा फिट व्यक्ति और भी तेजी से ठीक हो सकता है। जो डॉक्टर सैफ की रिकवरी पर संदेह कर रहे हैं, मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि उन्हें बेहतर एक्सपोजर मिलना चाहिए।

इसके अलावा अगले ट्वीट में डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि अभिनेता को सिर्फ रिसाव और एक चीरा लगा था और मेरी मां को जो हुआ वह कहीं ज्यादा बुरा था। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर था। सैफ को सिर्फ सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूइड का रिसाव और ड्यूरामेटर में चीरा लगा था, जिसे ठीक कर दिया गया था। मेरी मां को अगले दिन छुट्टी दे दी गई। वहीं, आजकल, जिन लोगों की हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई है, वे तीसरे-चौथे दिन चलकर सीढ़ियां चढ़ते हैं। कृपया सोशल मीडिया पर आने और गर्व से अपनी अज्ञानता प्रदर्शित करने से पहले खुद को शिक्षित करें, विशेषज्ञों से बात करें, पढ़ें और सीखें।

एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश, सैफ अली खान की 5 दिन में रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को डॉक्टर ने दिया जवाब