Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में शरीफुल से पहले पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आकाश कनौजिया नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्होंने उस शख्स की फोटो भी शेयर की थी, जो हर जगह वायरल हुई, लेकिन बाद में पता चला की उस शख्स का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। अब आकाश ने इस मुद्दे पर बात की है और कहा है कि पुलिस की एक गलती से उनकी पूरी लाइफ बदल गई है।
नौकरी गई और शादी भी टूटी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आकाश कनौजिया को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था, जो पेशे से एक ड्राइवर थे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरपीएफ के जवानों ने न सिर्फ मुझे हिरासत में लिया, बल्कि मेरी फोटो भी प्रेस रिलीज के साथ जारी कर दी। जिसके बाद इसे टीवी चैनलों और मीडिया में खूब दिखाया गया। इसकी वजह से मेरी मंगेतर के परिवार ने शादी तोड़ दी और फिर मेरी नौकरी भी चली गई।
सैफ पर हुए हमले के एक दिन बाद किया फोन
आकाश ने आगे बताया कि उन्हें 17 जनवरी को मुंबई पुलिस से फोन किया, जिसमें उनसे उनकी लोकेशन के बारे में पूछा गया। आकाश ने जैसे ही बताया कि वह उस समय घर पर थे। इसके बाद पुलिस ने फोन काट दिया। फिर 18 जनवरी को जब ट्रेन सुबह करीब 10 बजे दुर्ग जंक्शन पहुंची, तो आरपीएफ के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मैंने पुलिस को बताया भी था कि सैफ पर हुए हमले से मेरा कोई लेना देना नहीं है, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी।
अब आकाश का कहना है कि मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा हूं, क्योंकि उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से मैंने अपना सब कुछ गंवा दिया है। बता दें कि जब 19 जनवरी को पुलिस ने ठाणे से आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने आकाश कनौजिया को रिहा कर दिया गया।