Saif Ali Khan On Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर मारा। इसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया था। यहां तक कि भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दिया, जिसे उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इस पर भी कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया। हालांकि, अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी चुप्पी साधे रखी।

एक्टर ने किसी भी मुद्दे पर रिएक्शन नहीं दिया। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ केआरके ने भी उन पर निशाना साधा। अब फाइनली इस आतंकी हमले के 18 दिन बाद सैफ अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और पहलगाम हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि सैफ ने क्या कहा है।

‘समझ रहे हैं न…’, नेहा सिंह राठौर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- बिहार का चुनाव…

पहलगाम हमले पर सैफ ने किया रिएक्ट

सैफ अली खान ने पहलगाम हमले पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं पहलगाम में निर्दोष लोगों के कत्लेआम पर अपनी सरकार और उनकी प्रतिक्रिया के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़ा हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हमारी धरती पर हुए इस सबसे हालिया आतंकवादी हमले की हिंसा से टूटे हुए परिवारों के साथ हैं। मैं अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस को सलाम करता हूं और हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों, जय जवान, जय हिंद।”

करीना कपूर ने भी किया था रिएक्ट

इससे पहले सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी इस पर रिएक्ट किया था। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है। पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।”

सीजफायर का हुआ ऐलान

बता दें कि पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था, लेकिन आज 10 मई को विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है।

‘मुझे इस आदमी के…’, स्वरा भास्कर ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर किया रिएक्ट, बोलीं- खबर सुनकर…