Saif Ali Khan Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। सैफ अली खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अभिनेता का जन्म 16 अगस्त 1970 में दिल्ली में हुआ था। सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी खानदान के आखिरी नवाब थे, जबकि मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं। सैफ अली खान अपने परिवार के 10वें नवाब हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बाते बताने जा रहे हैं।

जेब खर्च के लिए नहीं होते थे पैसे

सैफ अली खान ने एशियन एज को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरी परवरिश काफी अच्छी रही, लेकिन मुझे पॉकेट मनी कभी नहीं मिली। और अगर मिली भी तो बाकी लोगों से काफी कम हुआ करती थी।’

फिल्मों में काम करने के पहले एक कंपनी में नौकरी किया करते थे एक्टर

सैफ अली खान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई हिमाचल के द लॉरेंस स्कूल से की है। इसके बाद एक्टर को महज 9 साल की उम्र में इंग्लैंड के लॉकर्स पार्क स्कूल भेजा गया। इसके बाद उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई की। एक्टर ने ऑक्सफोर्ट और कैंब्रिज के लिए एंट्रेंस परीक्षा भी दी थी। जिसमें वह फर्स्ट आए थे। हालांकि एक्टर ने ऑक्सफोर्ट में पढ़ाई नहीं की और वह भारत लौट आए। भारत आने के बाद एक्टर ने दिल्ली की एक ऐडवर्टाइजमेंट फर्म नौकरी की। इस दौरान एक्टर ने कॉमर्शियल ऐड किए।

ऐसे मिली पहली फिल्म

सबसे पहले सैफ ने ग्वालियर की टीवी एडवरटाइजमेंट कंपनी में बतौर एक्टर भी काम किया था। इस एड में सैफ के लुक को देखकर आनंद महिंद्रो ने एक्टर को पहली फिल्म ऑफर की थी। हालांकि यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हुई। इसके बाद 1991 में सैफ अली खान को राहुल रवैल ने बेखुदी में कास्ट किया। हालांकि एक्टर को इस फिल्म से भी हाथ धोने पड़े थे। पहली फिल्म से निकाले जाने के दो साल बाद एक्टर ने फिल्म परंपरा से बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। एक्टर को असली पहचान ‘ये दिल्लगी’  से मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘सुरक्षा’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की।