Saif Ali Khan Attack Case Updates: सैफ अली खान पर अटैक केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो अपने अलग-अलग नाम बता रहा है। उसने अपने नाम विजय दास, उर्फ बिजॉय दास, उर्फ इलियास उर्फ सज्जाद बताए हैं। रविवार को पुलिस ने उसे ठाणे से गिरफ्तार किया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार किए गए आरोपी के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से जो जब्त किया गया है उससे ये शक हो रहा है कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास भारत का कोई पुख्ता और वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Live Updates
00:19 (IST) 20 Jan 2025
Bigg Boss 18 Grand Finale LIVE: अविनाश ने की सलमान की एक्टिंग

सलमान खान जो हर बार कंटेस्टेंट्स की टांग खींचते हैं अब फिनाले पर अविनाश मिश्रा ने उनकी मिमिक्री की है। इसके साथ उन्होंने आमिर खान और ऋतिक रोशन की भी एक्टिंग की।

23:38 (IST) 19 Jan 2025
Bigg Boss 18 Grand Finale LIVE: टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम आए सामने

Bigg Boss 18 Grand Finale LIVE: 'बिग बॉस तक' के ट्विटर पेज पर टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं और विवियन, करणवीर को टॉप 2 बताया जा रहा है, जिसमें विवियन नंबर 1 पर चल रहे हैं।

22:12 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: सैफ से मिलने साथ पहुंचे अर्जुन-मलाइका, क्या हो गया है पैचअप?

सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल साथ पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का पैचअप हो गया है।

22:07 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के लिए भिड़े दो वकील

बांद्रा स्थित कोर्ट रूम की गंभीरता उस वक्त कम हो गई जब दो वकीलों में बांग्लादेशी आरोपी की तरफ से केस लड़ने के लिए मारपीट हुई।

19:56 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले पर क्या बोले रोहित पवार

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बांग्लादेशी होने के बारे में पूछे जाने पर एनसीपी (सपा) नेता रोहित पवार ने कहा कि इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करता हूं कि हमें घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और हमें सेना और बीएसएफ में स्थायी रूप से लोगों को भर्ती करना चाहिए। यह (अग्निवीर) योजना जिसके तहत सैनिकों को तीन साल बाद सेवानिवृत्त होना होगा, लंबे समय तक काम नहीं करेगी। इसलिए मैं सभी से इस बारे में सोचने और इस पर राजनीति करने से बचने का आग्रह करता हूं।

18:20 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट

एक्ट्रेस और सैफ की बहन सोहा अली खान ने अभिनेता का हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि हम खुश हैं कि वह रिकवर कर रहे हैं।

18:11 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: घटना के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोया था आरोपी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था।

17:06 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: कभी नहीं सोचा था ऐसा कर सकता है

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम उर्फ ​​विजय दास के दोस्त और पूर्व सहकर्मी रोहमत खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि विजय दास का व्यवहार सामान्य था, उसने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा जघन्य अपराध कर सकता है और सैफ अली खान पर हमला कर सकता है। बता दें कि आरोपी लुटेरा शरीफुल इस्लाम अपनी असली पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम विजय दास का इस्तेमाल कर रहा था।

16:36 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: आरोपी को लेकर क्या बोले अजित पवार?

अजित पवार ने सैफ अली खान पर हुए हमले मामले के आरोपी के बारे में कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं ने कहा है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हालांकि, सच यह है कि बांग्लादेश से पलायन करने वाला आरोपी पहले कोलकाता गया और फिर मुंबई आया। वह एक चोर है जो सैफ अली खान के घर में घुसा और उसे पता नहीं था कि यह घर एक फिल्म स्टार का है। उसका इरादा बस लूटने का था।

16:32 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में आरोपी

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को सैफ अली खान हमले मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि पुलिस की अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके मकसद पता लगाने की जरूरत है। पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या इस मामले से कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश जुड़ी हुई है।

15:50 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने कबूला अपराध

शनिवार रात को ठाणे से पकड़े जाने के बाद, अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। ठाणे में आरोपी की तलाश कर रहे लगभग 100 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से इसकी पुष्टि की। आरोपी ने कहा कि हां ये मैंने ही किया है।

15:14 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: आरोपी ठाणे के रेस्टोरेंट में करता था काम

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी सितंबर से दिसंबर 2024 तक ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में ब्लैबर ऑल डे रेस्टोरेंट में काम करता था। ब्लैबर ऑल डे के जनरल मैनेजर नेल्सन सलधाना के मुताबिक, रेस्टोरेंट ने असंतोषजनक सेवा के कारण 15 दिसंबर को थर्ड पार्टी मैनपावर एजेंसी के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया।

सलधाना ने कहा, "उसे बिजॉय दास नाम से हाउसकीपिंग टीम के हिस्से के रूप में एक थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से काम पर रखा गया था। अपने कार्यकाल के दौरान, वह एक अच्छा कर्मचारी था और हमें कोई शिकायत नहीं थी।" जबकि कॉन्ट्रैक्टर के पास कर्मचारी के आधिकारिक दस्तावेज हैं, रेस्टोरेंट के पास उसके आधार और पैन कार्ड की प्रतियां हैं, जो उसे बिजॉय दास के रूप में पहचानते हैं।

15:01 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: क्या बोले शरीफुल के वकील

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने कहा कि पुलिस ने पुलिस हिरासत की मांग की। हमने उसके (आरोपी) बचाव में कहा है कि उसके (आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद) से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने (पुलिस ने) कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है जिससे साबित हो कि वह बांग्लादेशी नागरिक है, अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत दी है।

https://x.com/ANI/status/1880907714286731313

14:34 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा आरोपी

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

14:15 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: पुलिस ने मांगी 14 दिन की रिमांड

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहां पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिन की रिमांड मांगी है।

14:02 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने से पहले बांद्रा स्टेशन पर दिखा था शहजाद

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शहजाद सैफ पर हमले से पहले 9 जनवरी को भी बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दिखा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें उसका वीडियो सामने आया है।

13:52 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: आरोपी की कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच खार पुलिस स्टेशन से ले गई पुलिस

सैफ अली खान पर हुए हमले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच खास पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले गई। जहां उसकी पेशी चल रही है। कोर्ट में पेश होने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://Twitter.com/ANI/status/1880885763895943601

13:21 (IST) 19 Jan 2025
LIVE: गिरफ्तारी से पहले झाड़ियों में छिपा था सैफ अली खान का हमलावर

सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वो ठाणे की झाड़ियों में छिपा हुआ था। जांच में जब वो कहीं नहीं मिला तो पुलिस को लगा कि एक बार झाड़ी में देखना चाहिए, वहीं वो पकड़ा गया।

12:55 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: बेटों के साथ अस्पताल पहुंचीं करीना कपूर

सैफ अली खान को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं मिला है। करीना कपूर थोड़ी देर पहले ही अपने दोनों बेटे जेह और तैमूर के साथ अस्पताल पहुंची हैं।

https://Twitter.com/ANI/status/1880875556008575191

11:41 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर अटैक मामले में अरेस्ट हुआ आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। वो बांग्लादेशी हो सकता है। पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धाराएं लागू की हैं क्योंकि उसके पास भारतीय होने का कोई ठोस सबूत नहीं है।

10:57 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

पुलिस ने बताया कि कैसे वो आरोपी तक पहुंच पाए। पुलिस के मुताबिक दादर में मोबाइल शॉप से जो आरोपी का धुंधला सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

09:50 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: आरोपी की कोर्ट में होगी पेशी

मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उससे पूछताछ जारी है। आज उसकी कोर्ट में पेशी होगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://Twitter.com/ANI/status/1880823905767854282

09:47 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: सैफ पर हुए हमले को लेकर शत्रुघन सिन्हा का रिएक्शन

शत्रुघन सिन्हा ने सैफ अली खान के साथ अस्पताल में करीना कपूर का AI फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने लिखा है कि हमारे करीबी, प्रिय और प्यारे Saif Ali Khan पर हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं।

09:22 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: आरोपी के पास नई कोई वैध भारतीय डॉक्यूमेंट्स

आरोपी के पास पुलिस को भारत का कोई भी वैध कागजात नहीं है, जिसके आधार पर पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेश से है। इसके साथ ही उसके पास से जो सामान जब्त किया गया, उसके आधार पर भी यही कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेशी हो सकता है।

09:21 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: पुलिस को शक, बांग्लादेशी है आरोपी

सैफ अली खान पर हमला केस में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका एक और नाम सामने आया है। उसने अपना नाम सज्जाद भी बताया है और पुलिस को शक है कि वो बांग्लादेशी है।

08:47 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: आरोपी ने बताए अपने कई नाम

सैफ अली खान पर हुए हमले में गिरफ्तार हुए आरोपी ने अपने कई अलग-अलग बात बताए हैं। उसने अपने नाम विजय दास, विजोय दास, इलियास बताये हैं।

08:18 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: विजय दास ने कबूल किया अपना जुर्म

मुंबई पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए विजय दास ने कबूल कर लिया है कि सैफ अली खान के घर में घुसकर उसने हमला किया था। हालांकि ये नहीं बताया कि ऐसा उसने क्यों किया।

08:17 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: कौन है सैफ अली खानपर हमला करने वाला

ANI ने X (पूर्व में ट्विटर) पर सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है।

https://x.com/ANI/status/1880763396511142229

08:16 (IST) 19 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE: सैफ पर हमला करने वाला गिरफ्तार

सैफ अली खान पर हमले के 3 दिन बाद पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना नाम विजय दास उर्फ इलियास बताया है। उसने बताया कि वो वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और मुंबई के एक रेस्टोरेंट में काम करता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...