Actor Saif Ali Khan Attacked Highlights: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, एक्टर के घर आधी रात को करीब 2:30 बजे एक चोर घुस आया, जब एक नैनी ने उसे देखा तो वह जोर से चिल्लाई। उसके हाथ में खंजर था, शोर सुनकर सैफ बाहर आए और इस दौरान अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ते समय चोर ने खंजर से सैफ पर वार कर दिया।

इस हादसे में अभिनेता को गंभीर चोट आई है। अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार, अभिनेता को 6 चोटों के साथ 3-3:30 बजे भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है। ये खबर सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Live Updates
07:11 (IST) 17 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: सोमी अली को है सैफ अली खान के साथ हुई घटना का दुख

एक्ट्रेस सोमी अली ने सैफ के साथ हुई घटना को लेकर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि करीना करीब 15 साल की थीं जब वो सलमान के घर पर उनसे मिली थीं। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर हमला और फिर उनकी मौत, सलमान खान को मिली धमकियां और उनक घर पर हुई फायरिंग और अब सैफ के साथ ऐसा हो गया। सोमी ने कहा कि सैफ-करीना और उनके बच्चे हमेशा उनकी दुआ में रहेंगे।

22:16 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: अस्पताल पहुंचीं मां शर्मिला टैगोर

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब दिग्गज एक्ट्रेस और अभिनेता की मां शर्मिला टैगोर भी लीलावती अस्पताल अपने बेटे से मिलने पहुंचीं हैं।

21:03 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: सैफ की हेल्थ को लेकर करीना का पहला पोस्ट

सैफ अली खान के साथ हुई घटना के पास करीना की तरफ से पहला स्टेटमेंट सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ये दिन उनके लिए काफी मुश्किल था। साथ ही फैंस की चिंता को लेकर भी उन्होंने लिखा कि वो इसके लिए उनका धन्यवाद करती हैं। इसके अलावा उन्होंने पैपराजी से किसी भी तरह के अटकले लगाने से बचने को कहा।

20:45 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: सैफ अली से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं सोहा अली खान

सैफ अली खान की सर्जरी हो चुकी है और अब वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची हैं।

https://x.com/ANI/status/1879906803456311568

20:43 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: सैफ अली को लेकर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की मंत्री अदिति एस तटकरे का बयान

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की मंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा, "सीएम, डिप्टी सीएम और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जांच की स्थिति ले ली है। वे उनके (सैफ अली खान) परिवार के साथ भी संपर्क में हैं... आदेश दिए गए हैं।" जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, अगले 24-48 घंटों में इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा जरूर हो जाएगा..."

20:41 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: फिर पिता से मिलने अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान

सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान की सर्जरी के बाद एक बार फिर अस्पताल पहुंची हैं।

https://x.com/ANI/status/1879908631535325246

20:37 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: भाई पर हुआ हमला तो सबा अली खान ने किया पोस्ट

सैफ अली खान के साथ हुई घटना के बाद उनकी बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने पिता टाइगर पटौदी की गोद में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि अब्बा को आप पर गर्व होगा। उन्होंने लिखा, "मैं शॉक में हूं और इस दुर्घटना से हैरान हूं, लेकिन भाईजान मुझे आपपर गर्व है। आपने जैसे परिवार का ध्यान रखा और ढाल बनकर खड़े रहे उससे अब्बा को भी आप पर बहुत गर्व होता होगा।"

20:34 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live: मुंबई जैसे शहर में अब कोई भी सुरक्षित नहीं - भूपेश बघेल

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...मुंबई जैसे शहर में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है... अगर कोई किसी बड़े अभिनेता के आवासीय भवन की 11वीं मंजिल पर जाकर रात में उस पर हमला कर सकता है, तो यह दर्शाता है कि मुंबई अब किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है... यहां तक ​​कि बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई... यह एक ऐसा रवैया दर्शाता है जो समाज की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करने के बजाय निजी हितों को प्राथमिकता देता है..."

19:48 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: ये है सतगुरु शरण बिल्डिंग, जहां रहते हैं सैफ अली खान

बांद्रा में जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान रहते हैं, उसका नाम सतगुरु शरण बिल्डिंग है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है।

19:44 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: क्या बोलीं रवीना टंडन?

सैफ पर हुए हमले पर रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि सेलेब्स पर हो रहे हमले को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

19:42 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: सैफ अली खान के लिए कार्तिक आर्यन ने की दुआ

स्क्रीन लाइव पर कार्तिक आर्यन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर चिंता जताई और कहा कि वो चाहते हैं कि सैफ जल्द ठीक हो जाएं।

18:52 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: सैफ अली खान और बच्चों को नहीं बनाया बंधक

सैफ अली खान की मेड ने अपने बयान में बताया है कि हमलावर ने सैफ अली खान या उनके बच्चों को बंधक नहीं बनाया था, बल्कि उसे बंधक बनाकर 1 करोड़ की डिमांड की थी।

18:49 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack News Live Updates: सैफ अली खान को हमलावर ने बनाया था बंधक

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने उनकी हाउस हेल्प को बंधक बनाया था और 1.5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

18:23 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked News Live Updates: आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस ॉ

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान से मुलाकात की और कहा, "उनकी तबीयत अच्छी है। मैंने उनसे भी बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक हैं...

17:06 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: JR NTR ने जताया दुख

जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर लिखा, "सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।"

17:04 (IST) 16 Jan 2025
Saif ali khan attack live: ममता कुलकर्णी ने जताया दुख

ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें सैफ के साथ हुई घटना का पता चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्हें शहर में सुरक्षा को लेकर भी चिंता हो रही है।

17:02 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, अस्पताल की तरफ से ये बयान जारी किया गया है।

16:09 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ-करीना के घर का स्टाफ भी जख्मी

सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में नया अपडेट आया है। इस हमले में सैफ अली खान के अलावा उनके घर का स्टाफ भी जख्मी हुआ है।

16:08 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: परिवार को बचाते हुए सैफ पर हुआ हमला

नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हमलावर उन बच्चों जेह और तैमूर के कमरे में घुसा था। सैफ अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए उससे भिड़ गए और इस दौरान घायल हो गए। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

16:06 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: पुलिस के मुताबिक नौकरानी ने हमलावर को घर में घुसाया

पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए अटैक के मालमे में कहा है कि चोर घर में जिस तरह से घुसा है, उस पर शक जताया जा रहा है कि घर की हाउसहेल्प ने उसे घर में घुसाया है।

15:38 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ अली खान की पीठ से निकला चाकू का टुकड़ा

सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टर का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अभी होश में नहीं आए हैं, सर्जरी में उनकी पीठ से चाकू का टुकड़ा निकला है।

14:22 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: डॉक्टरों ने जारी किया बयान

लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने आश्वासन दिया कि सर्जरी सटीकता के साथ की गई और सैफ अब खतरें से बाहर हैं। चोटें गहरी होने के बावजूद हमारी मेडिकल टीम ने बहुत अच्छी तरह से सब मैनेज किया। फिलहाल वह आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। जल्द ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

14:19 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ से मिलने पहुंचे करिश्मा-रणबीर

बता दें कि सैफ अली खान की सर्जरी होने के बाद करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर और कजिन भाई रणबीर कपूर एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।

14:16 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: सैफ पर हुए हमले के वक्त घर पर कौन-कौन था?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की है कि घटना के समय खान परिवार में छह लोग मौजूद थे। सैफ अली खान, करीना कपूर खान, उनके दो बेटे तैमूर अली खान, जेह अली खान और दो महिला हेल्पर।

14:09 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: दो दिन में मिल सकती है सैफ को छुट्टी

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी के बाद सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। खान को दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

13:45 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: इमरजेंसी एग्जिट से सैफ अली खान के घर में घुसा था चोर

पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोर फायर एस्केप स्टेयरकेस से सैफ के घर में घुसा था और उसे गिरफ्तार करने के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।

https://x.com/ANI/status/1879801825542783135

13:34 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: अस्पताल पहुंचीं करीना कपूर

सैफ अली खान से मिलने एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लीलावती अस्पताल पहुंचीं हैं। इससे पहले स्टार के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम अस्पताल के बाहर दिखाई दिए थे।

12:57 (IST) 16 Jan 2025
सैफ अली खान पर हुए अटैक में केआरके का रिएक्शन

केआरके ने ट्विटर पर सैफ अली खान पर हुए अटैक की जानकारी शेयर की है और साथ ही बताया है कि जब वो मुंबई में रहते थे तो उनके घर में भी उनपर तीन बार जानलेवा हमला हुआ था।

12:56 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: यह भयानक खबर सुनकर मैं सदमे में हूं

'रेस' में सैफ अली खान के साथ काम कर चुकीं अमीषा पटेल ने न्यू18 से कहा कि मैं यह भयानक खबर सुनकर सदमे में हूं। मैंने जो सुना है, उसके अनुसार वह खतरे से बाहर हैं, जो बहुत अच्छी बात है। मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं करीना और पूरे परिवार के साथ हैं। सैफ एक बेहतरीन इंसान हैं और मैं प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं। मुझे हमारी मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और इस भयानक घटना के बाद जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे।

12:54 (IST) 16 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: यह सच में बहुत दुखद है

नील नितिन मुकेश ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए शेयर किया कि सैफ सर और पूरे परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं। यह वास्तव में बहुत दुखद है। आपकी बहादुरी और आपके परिवार के लिए प्यार, शक्ति और शांति मिले। जल्दी ठीक हो जाओ।