Actor Saif Ali Khan Attacked Highlights: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, एक्टर के घर आधी रात को करीब 2:30 बजे एक चोर घुस आया, जब एक नैनी ने उसे देखा तो वह जोर से चिल्लाई। उसके हाथ में खंजर था, शोर सुनकर सैफ बाहर आए और इस दौरान अपने परिवार को बचाने के लिए लड़ते समय चोर ने खंजर से सैफ पर वार कर दिया।
इस हादसे में अभिनेता को गंभीर चोट आई है। अस्पताल के सीओओ के एक बयान के अनुसार, अभिनेता को 6 चोटों के साथ 3-3:30 बजे भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट गर्दन और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है। ये खबर सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक्ट्रेस सोमी अली ने सैफ के साथ हुई घटना को लेकर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि करीना करीब 15 साल की थीं जब वो सलमान के घर पर उनसे मिली थीं। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर हमला और फिर उनकी मौत, सलमान खान को मिली धमकियां और उनक घर पर हुई फायरिंग और अब सैफ के साथ ऐसा हो गया। सोमी ने कहा कि सैफ-करीना और उनके बच्चे हमेशा उनकी दुआ में रहेंगे।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब दिग्गज एक्ट्रेस और अभिनेता की मां शर्मिला टैगोर भी लीलावती अस्पताल अपने बेटे से मिलने पहुंचीं हैं।
सैफ अली खान के साथ हुई घटना के पास करीना की तरफ से पहला स्टेटमेंट सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ये दिन उनके लिए काफी मुश्किल था। साथ ही फैंस की चिंता को लेकर भी उन्होंने लिखा कि वो इसके लिए उनका धन्यवाद करती हैं। इसके अलावा उन्होंने पैपराजी से किसी भी तरह के अटकले लगाने से बचने को कहा।

सैफ अली खान की सर्जरी हो चुकी है और अब वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची हैं।
https://x.com/ANI/status/1879906803456311568
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की मंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा, "सीएम, डिप्टी सीएम और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जांच की स्थिति ले ली है। वे उनके (सैफ अली खान) परिवार के साथ भी संपर्क में हैं... आदेश दिए गए हैं।" जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, अगले 24-48 घंटों में इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा जरूर हो जाएगा..."
सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान की सर्जरी के बाद एक बार फिर अस्पताल पहुंची हैं।
https://x.com/ANI/status/1879908631535325246
सैफ अली खान के साथ हुई घटना के बाद उनकी बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने पिता टाइगर पटौदी की गोद में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि अब्बा को आप पर गर्व होगा। उन्होंने लिखा, "मैं शॉक में हूं और इस दुर्घटना से हैरान हूं, लेकिन भाईजान मुझे आपपर गर्व है। आपने जैसे परिवार का ध्यान रखा और ढाल बनकर खड़े रहे उससे अब्बा को भी आप पर बहुत गर्व होता होगा।"

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...मुंबई जैसे शहर में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है... अगर कोई किसी बड़े अभिनेता के आवासीय भवन की 11वीं मंजिल पर जाकर रात में उस पर हमला कर सकता है, तो यह दर्शाता है कि मुंबई अब किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है... यहां तक कि बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई... यह एक ऐसा रवैया दर्शाता है जो समाज की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करने के बजाय निजी हितों को प्राथमिकता देता है..."
बांद्रा में जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान रहते हैं, उसका नाम सतगुरु शरण बिल्डिंग है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है।

सैफ पर हुए हमले पर रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि सेलेब्स पर हो रहे हमले को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
स्क्रीन लाइव पर कार्तिक आर्यन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर चिंता जताई और कहा कि वो चाहते हैं कि सैफ जल्द ठीक हो जाएं।
सैफ अली खान की मेड ने अपने बयान में बताया है कि हमलावर ने सैफ अली खान या उनके बच्चों को बंधक नहीं बनाया था, बल्कि उसे बंधक बनाकर 1 करोड़ की डिमांड की थी।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने उनकी हाउस हेल्प को बंधक बनाया था और 1.5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान से मुलाकात की और कहा, "उनकी तबीयत अच्छी है। मैंने उनसे भी बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक हैं...
जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर लिखा, "सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।"
ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें सैफ के साथ हुई घटना का पता चला तो उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्हें शहर में सुरक्षा को लेकर भी चिंता हो रही है।
सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, अस्पताल की तरफ से ये बयान जारी किया गया है।
सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में नया अपडेट आया है। इस हमले में सैफ अली खान के अलावा उनके घर का स्टाफ भी जख्मी हुआ है।
नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हमलावर उन बच्चों जेह और तैमूर के कमरे में घुसा था। सैफ अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए उससे भिड़ गए और इस दौरान घायल हो गए। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए अटैक के मालमे में कहा है कि चोर घर में जिस तरह से घुसा है, उस पर शक जताया जा रहा है कि घर की हाउसहेल्प ने उसे घर में घुसाया है।
सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टर का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अभी होश में नहीं आए हैं, सर्जरी में उनकी पीठ से चाकू का टुकड़ा निकला है।
लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने आश्वासन दिया कि सर्जरी सटीकता के साथ की गई और सैफ अब खतरें से बाहर हैं। चोटें गहरी होने के बावजूद हमारी मेडिकल टीम ने बहुत अच्छी तरह से सब मैनेज किया। फिलहाल वह आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। जल्द ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बता दें कि सैफ अली खान की सर्जरी होने के बाद करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर और कजिन भाई रणबीर कपूर एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की है कि घटना के समय खान परिवार में छह लोग मौजूद थे। सैफ अली खान, करीना कपूर खान, उनके दो बेटे तैमूर अली खान, जेह अली खान और दो महिला हेल्पर।
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी के बाद सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। खान को दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोर फायर एस्केप स्टेयरकेस से सैफ के घर में घुसा था और उसे गिरफ्तार करने के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।
https://x.com/ANI/status/1879801825542783135
सैफ अली खान से मिलने एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लीलावती अस्पताल पहुंचीं हैं। इससे पहले स्टार के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम अस्पताल के बाहर दिखाई दिए थे।
'रेस' में सैफ अली खान के साथ काम कर चुकीं अमीषा पटेल ने न्यू18 से कहा कि मैं यह भयानक खबर सुनकर सदमे में हूं। मैंने जो सुना है, उसके अनुसार वह खतरे से बाहर हैं, जो बहुत अच्छी बात है। मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं करीना और पूरे परिवार के साथ हैं। सैफ एक बेहतरीन इंसान हैं और मैं प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं। मुझे हमारी मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और इस भयानक घटना के बाद जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे।
नील नितिन मुकेश ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए शेयर किया कि सैफ सर और पूरे परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं। यह वास्तव में बहुत दुखद है। आपकी बहादुरी और आपके परिवार के लिए प्यार, शक्ति और शांति मिले। जल्दी ठीक हो जाओ।