Saif Ali Khan Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 16 जनवरी को बांद्रा में उनके हाईराइज अपार्टमेंट में हमला हो गया। एक घुसपैठिए ने कई बार चाकू से एक्टर पर हमला किया। इस मामले में मुंबई पुलिस ने शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया है। अब इसी केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में छापेमारी की और एक महिला को अरेस्ट किया है।
सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए गए जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी दो सर्जरी हुईं। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें छुट्टी दे दी गई। हमले के करीब दो दिन बाद, शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) को मुंबई पुलिस ने अपराध के लिए गिरफ्तार किया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच से पता चला है कि कथित हमलावर ने जिस सिम का इस्तेमाल किया था वो एक महिला के नाम पर रजिस्टर था। रिपोर्ट में बताया गया कि महिला खुखुमोनी जहांगीर शेख, गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल फकीर को जानती थी।
मुंबई पुलिस की दो सदस्यों की टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। पीटीआई से पश्चिम बंगाल पुलिस के सूत्र ने कहा, “मुंबई पुलिस ने सैफ अली हमले के मामले में नादिया जिले के छपरा से एक महिला को गिरफ़्तार किया है। वे उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं।”
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि आरोपी शरीफुल ने 7 महीने पहले अवैध तौर पर दावकी नदी पार करके भारत में एंट्री ली थी। शुरू में वो कुछ हफ्ते बंगला में रहा और फिर नौकरी के लिए पहले एक लोकल पर्सन के आधार कार्ड का इस्तेमाल सिम कार्ड हासिल करने के लिए किया था। फिर उसने अपने लिए आधार कार्ड बनवाने की भी कोशिश की थी मगर उसका आधार नहीं बन पाया।