Saif Ali Khan Attacked Case Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, 16 जनवरी को एक अनजान शख्स ने उनके बांद्रा वाले घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अभिनेता को काफी गंभीर चोटें आई और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। सैफ की हालत में अब काफी सुधार है और उन्हें प्राइवेट रूम में भी शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं, अब इस केस में मुंबई पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अब इस मामले में अपडेट देते हुए बताया कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके बांद्रा स्थित आवास पर काम करने वाली एक हाउस हेल्पर का परिचित है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस हेल्पर से पूछताछ कर रही है। जांच कर रही एक टीम ने आरोप लगाया कि घुसपैठिए को घर में एक घरेलू सहायक ने घुसने दिया था। इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि घरेलू सहायक ने शोर मचाया और फिर सैफ अली खान पर हमला हुआ।

‘हमले के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचा, फिर मोबाइल खरीदा और…’, सैफ के संदिग्ध हमलावर का CCTV VIDEO आया सामने

इस मामले में क्या बोली पुलिस?

जांच कर रही टीम के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शक है कि हेल्पर ने उसे एंट्री की अनुमति दी होगी और फिर बाद में उनके बीच किसी कारण से झगड़ा हुआ होगा। हालांकि, अभी आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय पुलिस हेल्पर से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया गया था , लेकिन वह वहां से भागने में कामयाब रहा। वहीं, एक अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें लिफ्ट या लॉबी से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली, जिससे पता चले कि घुसपैठिया 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुसा था। बता दें कि इस मामले में एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने भी अपना बयान पुलिस में दर्ज करवा दिया है। करीना ने पुलिस को बताया कि अपराधी ने कोई भी कीमती सामान, ज्वेलरी जैसी किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। इसके आगे एक्ट्रेस ने और क्या-क्या कहा ये जानने के लिए यहां क्लिक करें